चौकीदर के दबंग लडको ने 4 लड़कियों और महिला को लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारा, विमला का कुल्हाड़ी की मार से फटा सिर, हुई लहूलुहान हालत गम्भीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
👉 दबंग चौकीदार के लडको ने ऊर्मिला और उसकी बहनों को बुरी तरह पीटा,किया बदसलूकी ।
👉 दो लङकी की हालत गम्भीर हुई बेहोश, परिजनों में मचा कोहराम । दिनेश सरोज के बच्चो को दबंग के परिजनों सहित मिलकर पीटा । थाना पैंसा क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव का मामला ।
👉 मौजूद पुलिस के सामने पीड़ित अपनी बेटी को लेकर कंधे पर जा रहे एंबुलेक्स पर तभी चौकीदार का लडका सरमील लाठी लेकर दौड़ा दिनेश को मारने, पुलिस बनी रही तमाशा बीन
थाना पैंनसा इलाके के अफजलपुरवारी गांव में चौकीदार हरिप्रसाद एवं उसके तीन दबंग लड़के रामू ,संजय, गुड्डू, सरमिल एवं अशोक की पत्नी तथा छाया और उसकी मां व चौकीदार ने मिलकर मारपीट किया है । दिनेश पासी की लड़कियों को पटक – पटक के सरेआम रोड अपने घर के सामने चौकीदार व उसके लडके ने मारा है । रामू ने कुल्हाड़ी से विमला के सिर पर मारा जिससे सिर फट गया है और लहूलुहान होकर गिर गई । रामू के भाइयों ने भी लाठी और डंडों से कमला ,विमला, उर्मिला, रूपा और बुधरानी को बुरी तरह से पीटा है जिससे सभी को गम्भीर चोट है । गांव के दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे लेकिन दबंगों के डर से किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की है ।
बता दें कि दिनेश का लड़का 10 वर्ष राहुल आम के पेड़ से आम बिन लिया था इसी बात को लेकर चौकीदार के लड़के रामू ने उसे मारा-पीटा और उसका हाथ मरोड़ दिया था । उसी समय राहुल की बहन उर्मिला और रूपा शौच के लिए जा रही थी तो उसने रामू के मारपीट का विरोध किया । इतने में रामू ने रूपा और उर्मिला को भी गाली गलौज करके मारा और सड़क पर उर्मिला को पटक दिया । इतने में चौकीदार और उसकी पत्नी तथा उसकी लड़की भी आ गई और लगभग 10 लोगों ने इनको दौड़ा- दौड़ा के बुरी तरह से लाठी डंडे से पिटाई कर दी । कमला, विमला को इतना मारा की मौके पर ही बेहोश हो गई । पीड़ित ने हंड्रेड डायल पर सूचना दिया 108 एंबुलेंस से बेहोशी की हालत में कमला और विमला को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां पर हालत गंभीर है । शराब के नसे में इन लोगों ने दूसरे को मारने के बजाय अपने ही कई लोगों में मार कर घायल कर दिया है ।
उर्मिला ने बताया कि चौकीदार का लड़का रामू पहले से भी कई बार से छेड़खानी कर चुका है ,जिसकी सूचना चौकी में दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है । आज भी उसने उर्मिला के साथ बत्तमीजी की और उसे पटक के मारा पीटा है । उसके साथ रूपा को भी रामू के अन्य भाइयों ने पानी में पटक के मारा है । पीड़िता ने बताया कि चौकीदार होने के नाते उसके लड़कों को संरक्षण मिलता है और वह क्षेत्र में आए दिन अपराध करते हैं । इसके पहले भी इनकी शिकायत की जा चुकी है, क्षेत्र में रात में घूमते हैं और चोरियां करते हैं लेकिन पुलिस इनके कारनामों को नजरअंदाज कर रही है ।