Fri. May 10th, 2024

डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष ने 3664 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाभी

प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 3664 लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी का किया गया वितरण ।

कौशाम्बी । जिला पंचायत कल्पना सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जनपद स्तर पर उदयन सभागार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी का वितरण तथा पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत बेहतर डिजिटल लेन-देन करने वाले कुल 20 लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद स्तर पर कुल 01 हजार 500 लाभार्थियों को आवास की चाभी का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी वितरण समारोह में कुल 1200 लाभार्थियों (प्रत्येक विकास खण्ड में 150-150 लाभार्थियों) को आवास की चाभी का वितरण किया गया तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 964 लाभार्थियों को गृह प्रवेश/आवास की चाभी का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 3664 लाभार्थियां को आवास की चाभी का वितरण किया गया।
अध्यक्षा, जिला पंचायत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि जनपद के सभी पात्र लोगों को आवास की सुविधा से लाभाविन्वत किया जाय।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि प्रत्येक पात्र लोगों को आवास से लाभान्वित किया जाय। इस योजना के अन्तर्गत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरित की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के तर्ज पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की सुरूआत की गयी। आवास महिला मुखिया के नाम पर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से किसी कारण से वंचित रह गये लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मख्यमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्र लोंगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाय। इसी प्रकार केन्द्र व प्रदेंश सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लोंगों को लाभान्वित करने का निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूक होकर आसपास के लोगों को भी जागरूक करें तथा किसी योजना की जानकारी/समस्या के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी या उनसे सम्पर्क कर सकतें है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं परियोजना निदेशक/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें