कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली छह की मौत कई झुलसे
कौशांबी l जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई है और हादसे में कई लोग झुलस गए हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव की महिला लक्ष्मी देवी सरोज उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी अक्षय लाल उर्फ बंबइया सरोज मंगलवार को खेत में धान की रोपाई करने गई थी लगभग 3:30 बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली लक्ष्मी देवी के ऊपर गिर गयी जिससे महिला झुलस गई और घटनास्थल पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गई है महिला की मौत होते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया
इसी प्रकार चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी मजदूर बसन्त पासी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र सिरमा पासी मंगलवार को खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे इसी बीच अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई है जिससे बसंत पासी की मृत्यु हो गई है मजदूर की मौत की जानकारी होते ही परिवार सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे हैं मौके पर कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
अन्य घटना के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के हडहाई गांव निवासी कन्या देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी दिनाई मंगलवार की दोपहर को खेतों में धान की रोपाई कर रही थी लगभग 3:30 बजे बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई जिससे महिला झुलस गई इस हादसे में महिला की मौत हो गई है महिला की मौत होते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना चरवा पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार पिपरी थाना अंतर्गत लेधौर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से धर्मेंद्र कुमार पुत्र हुबलाल की मौत हो गई है वह घर से कुछ ही दूर खेत में भैंस हकाने पत्नी के साथ गया था। तभी अचानक 6:10 मिनट पर आकाशीय बिजली कड़कने से धर्मेंद्र कुमार गिर गया और उसकी पत्नी बेहोश हो गई जहा आनन-फानन में परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया वही पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिपरी थाना:चायल चौकी क्षेत्र के शाना सटाई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्ष के बालक मुन्ना पुत्र गनेशी की मौत हो गयी है वह खेत में घूमने गया था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
सराय अकिल थाना क्षेत्र के गौतम का पुरवा तिल्हापुर गांव निवासी रामप्रसाद उम्र 50 वर्ष पुत्र रामकृपाल पासी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है जिससे उनकी भी मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मंझनपुर कोतवाली के मवई केवट गांव निवासी रमेश यादव की पुत्री करिश्मा यादव खेत मे धान की रोपाई रही थी बारिश के साथ आकाशीय विजली गिरने से करिश्मा झुलस गई है झुलसी बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ,पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव निवासी पुष्पा देवी पेशे से डॉक्टर हैं मंगलवार दोपहर 4:00 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनके मकान पर जा गिरी जिससे घर का बारजा टूट कर गिर गया और घर के अंदर रखे विद्युत उपकरण इनवर्टर फ्रिज पंखी बल्ब आदि फूंक गया l