Tue. May 14th, 2024

डीएम ने किया डाक्टरों के साथ बैठक ,दिए सभी दिशा निर्देश ,सभी डॉक्टर समय से आए अस्पताल एवं मरीजों का करे उपचार

👉 जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर या गेट पर निजी एम्बुलेंस खड़ी पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय ।

👉 जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घूम रहे दलालों को चिन्हित कर कार्यवाही किया जाए मरीज़ों को स्ट्रेचर आदि न मिलने की शिकायत न आने पाये ।

कौशाम्बी । जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के कार्यों एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर या गेट पर निजी एम्बुलेंस खड़ी पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होनें कहा अगर दुर्भाग्यवश किसी मरीज़ की मृत्यु हो जाती है तो परिजन को तत्काल शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मरीज़ों को स्ट्रेचर आदि न मिलने की शिकायत नहीं आने पाये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घूम रहे दलालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाय ।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि ऐसी आशाओं को चिन्हित किया जाय, जो विगत 03 माह में एक भी संस्थागत प्रसव नहीं करायी है तथा निजी अस्पतालों में प्रसव करा रही है, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चत किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि ए0एन0एम0 एवं आशाओं के साथ नियमित बैठक कर जननी सुरक्षा योजना सहित आदि कार्यों में प्रगति सुनिश्चत किया जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण में भी प्रगति लाने के निदेश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करारी में आवश्यक कार्यवाही कर प्रसव की सुविधा शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि एंटीलार्वा, फागिंग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय, अगर कहीं पर समस्या आ रही है तो उन्हें तत्काल अवगत कराया जाय। उन्होनें कहा कि अगर कहीं पर भी बीमारी फैलाने की सूचना मीडिया आदि के माध्यम से प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत किया जाय। उन्होंनें आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि एम्बुलेंस की स्थिति की जॉच कर विस्तृत आख्या उन्हें उपलब्ध करायी जाय जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डॉक्टर समय से अस्पताल आये एवं मरीजों का उपचार करें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि अस्पताल के साथ ही अस्पताल परिसर में भी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सी0एम0एस0 डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य सम्बन्घित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें