जिले के स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम ,प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा तथा डीएम ,एसपी सहित अन्य अधिकारी हुए कार्यक्रम में शामिल
स्पोर्ट स्टेडियम टेवा मे आयोजित हुआ 8 वा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस । जिला प्रशासन ने किया था कल से तैयारी । योगा दिवस मे हजारों लोग हुए शामिल ।
कौशांबी जनपद के स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में आज सुबह से ही आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा सहित जिले के तमाम अधिकारी एवं हजारों कर्मचारी व गणमान्य लोग भी शामिल रहे । कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी ने स्पोर्ट के खिलाड़ियों को भी सम्मनित किए ।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी शशीकांत त्रिपाठी ने नोडल अधिकारी को तथागत महामानव गौतम बुद्ध की मूर्ति देकर सम्मान किया । अंत में राष्ट्रीय ज्ञान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस मामले में प्रमुख सचिव एवं नोडल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की आज स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसका उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति से सभी लोगो को जोड़ें ,योग अपने आप से जुड़ने , अपने आपको पहचानने का भी एक माध्यम है ।
इसके माध्यम से हमने पूरी दुनिया को जोड़ा है । महर्षि पतंजलि का जो योग दर्शन है जिसको पूरे देश के साथ-साथ पूरे विश्व तक फैला है और यौगिक क्रियाओं के माध्यम से अपने आपको को पहचाने तथा अपने पास पड़ोस सहित देश विदेश में भी इसे पहुंचाने का प्रयास करें ।