Mon. Dec 23rd, 2024

अतीक का करीबी गुर्गा पूर्व ब्लाक प्रमुख सऊद गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम व संदीपनघाट पुलिस ने सऊद को किया गिरफ्तार ,धूमनगंज के मुंडेरा इलाके से क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा

5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में सऊद पर दर्ज है । कुछ माह पहले मुंबई पुलिस ने भी साउथ को किया था गिरफ्तार , ले गई थी मुंबई । कौशांबी के मूरतगंज से ब्लॉक प्रमुख रहा है सऊद पर केस ।

अतीक का बेहद करीबी है सऊद । कौशांबी सहित अन्य ज़िले में दर्ज है सऊद पर दर्जनों मुक़दमा ।

थाना कोखराज के लोहरा ग्राम निवासी है सऊद पुत्र महफूज उर्फ बचउ । हत्या, रंगदारी और तमाम केसों में आरोपी है साउथ, गुंडई से अरबों की है बना रखा है बजहा, त्रिलोकपुर , इमामगंज, आदि जगहों पर बेनामी संपत्ति ।

अगर जांच हुई तो सऊद के करीबियों के नाम अरबों की निकलेगी अवैध काली कमाई की बेनामी संपत्ति । थाना संदीपनघाट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सऊद को गिरफ्तार किया गया ।

कौशांबी । जनपद में अपराध एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2023 धारा 386/504 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 साउद पुत्र स्व0 महफूज उर्फ बचऊ निवासी ग्राम लोहरा थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी के सम्बंध में मुखबिर खास से सूचना मिली कि लोहरा के माशूक अहमद को अवैध बसूली की धमकी देने वाला अभियुक्त अपने हाल पते नीम सराय मुण्डेरा धूमनगंज प्रयागराज पर मौजूद है।* मुखबिर खास की सूचना पर थाना संदीपनघाट पुलिस बल एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त के हाल निवास पर पहुचकर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारसुदा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

मुकदमा में नामजद अभियुक्त मो0 साउद पुत्र स्व0 महफूज उर्फ बचऊ एक शातिर अपराधी किस्म का व्यक्ति है । अभियुक्त पुर्व मे मूरतगंज का ब्लाक प्रमुख भी रह चुका है तथा अपनी दबंगई के बल आये दिन क्षेत्र के लोगो के साथ अवैध वसूली, हत्या, मारपीट, छेडखानी जैसे घिनौने कृत्य किया करता है । अभियुक्त मृतक अपराधी अतीक अहमद से भी सम्पर्क में रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त…

👉 मो0 साउद पुत्र स्व0 महफूज उर्फ बचऊ निवासी ग्राम लोहरा थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी हाल पता नजमूसबा 323 नीम सराय मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ।

विवरण अपराध…

मु0अ0स0 129/23 धारा 386/504 भादवि0 थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी ।

आपराधिक इतिहास ।

1. मु0अ0सं0 9/96 धारा 387/504/506 भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
2. मु0अ0सं0 125/96 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
3. मु0अ0सं0 210/2000 धारा 147/364/302/201 भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
4. मु0अ0सं0 187/02 धारा 2/3 गुण्डा अधिनियम थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
5. मु0अ0सं0 61/18 धारा 147/504/506/186/353/354ग भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
6. मु0अ0सं0 279/08 धारा 302 व 7 सीएल एक्ट थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
7. मु0अ0सं0 683/12 धारा 186/353/504/506 भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
8. एन0सी0आर नं0 17/18 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
9. निल /18 धारा 2/3 गुण्डा अधि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
10. मु0अ0सं0 60/21 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
11. निवारक कार्यवाही सं0 69/21 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।
12. मु0अ0सं0 -73/99 धारा – 379/411 भादवि0, थाना चरवा जनपद कौशाम्बी ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें