प्रशासन की मिली भगत से दबंग असलहाधारियों के दम पर कर रहे हैं जमीन कब्जा,पीड़ित की नही हो रही सुनवाई, सरकारी जमीन भी किया कब्जा, सिविल कोर्ट में मामला है विचाराधीन
👉 प्रशासन की मिलीभगत से दबंग असलहा धारियों के दम पर कर रहे हैं सरकारी जमीन सहित पीड़ित की जमीन पर कब्जा । 1973 मे हुआ है सरकारी बंटवारा ,प्रशासन नहीं करा रहा है अनुपालन ।
👉 करोड़ों की जमीन पर गुंडई से हो रहा है कब्जा, प्रसासन खामोश। चायल तहसील के फकीराबाद स्थित पावर हाउस पास का है मामला।
👉 पीड़ित अब न्याय पाने के लिए खटखटाएगा माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा, क्योंकि जिला प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण ।
कौशांबी । थाना सराय अकिल क्षेत्र के पावर हाउस पास आराजी नंबर 382 मिलजुमला मे कल से ही दबंग कर रहे भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे है । ,पीड़ित राम नारायण ने चायल तहसील दिवस, थाना ,एसडीएम चायल के यहां प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । बता दें कि मामला सिविल कोर्ट में भी विचाराधीन है जिसमें अग्रिम तिथि 15 फरवरी की तारीख नियत है ।
थाना सराय अकिल क्षेत्र के फकीराबाद पावर हाउस के पास आराजी नंबर 381 मि0 में लगभग पौने 3 बिस्वा जमीन राम नारायण सिंह पुत्र लालमन ने सन 1989 में रजिस्ट्री कराया है । इस जमीन का सरकारी बटवारा 1973 में हुआ है फिर भी दबंग प्रशासन से मिलकर कब्जा कर रहे हैं। विपक्षी राम प्रकाश सिंह पुत्र रामनरेश निवासी उदहिन खुर्द 2021 में जमीन लगभग साढे तीन विसुवा लिखाई है और ग्राम समाज की भी 1 विसुवा जबरन अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहा है ।
इस मामले में पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । पीड़ित ने मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित ने जिलाधिकारी कौशांबी सुजीत कुमार एवं चायल एसडीएम सहित सभी को फरियाद सुनाई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ।