Wed. May 15th, 2024

पूर्व प्रधान पति भारत भूषण द्विवेदी की अरेस्ट स्टे की अपील हुई 26 दिन पहले खारिज, पिपरी थाने में दर्ज है 13 नामजद लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, अभी तक आधा दर्जन लोगों की नहीं हुई गिरफ्तारी

कौशाम्बी । जिले के थाना पिपरी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में पूर्व प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई ना होने से पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है । पीड़ित पक्ष श्रीधरकांत पांडे ने उच्च अधिकारियों को पत्र देते हुए बताया कि पूर्व प्रधान पति भारत भूषण द्विवेदी एवं उनके परिजनों ने दिनांक 1 जुलाई 2020 को चुनावी रंजिश मे उनके घर चढ़कर असलहा लेकर कई राउंड फायरिंग किया था और उन्हें मारा-पीटा था जिसकी रिपोर्ट थाना पिपरी में दर्ज है । पुलिस ने अपराध संख्या 134/2020 मे धारा 147,504 ,506 ,307 के तहत 13 लोगों पर नामजद मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन इसमें पूर्व प्रधान प्रति भरत भूषण व कई लोग आज भी वांछित है । इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पकड़ कर जेल भेजा लेकिन मुख्य आरोपी भरत भूषण द्विवेदी तथा 6 अन्य पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है । इस मामले में विपक्षी ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश के लिए याचिका दाखिल की लेकिन राहत नहीं मिली है।

बता दें कि पीड़ित श्रीधरकांत पांडे के मुताबिक 16 जुलाई 2020 को जब वह खाना पीना घर खाकर घर पर सोने जा रहा था तभी उसके घर पर एक दर्जन से ज्यादा शसत्र लोगों ने चढ़ाई करके उनके साथ मारपीट की और कई राउंड फायर भी की है । जिसकी सूचना देने के बाद दिनांक 4 जुलाई 2020 को पिपरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसमें 5 लोगों को जेल भेज दिया है । इस मुकदमा मे अरेस्ट इस्टे के लिए भरत भूषण ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था लेकिन हाई कोर्ट ने उसका स्थगागन आदेश याचिका को 11 जनवरी 2023 को निरस्त कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें