Mon. Dec 23rd, 2024

पशु सेवा केंद्रों से नदारद रहते हैं पशुधन प्रसार अधिकारी , नहीं खुलता है सेंटर ,क्षेत्र मे चल रहा है लम्पी रोग का टीकाकरण- कार्य हो रहा है प्रभावित ,सुचारू रूप से नहीं चल रहा है काम, नई सीवीओ ने डिस्टर्ब रखा है पूरा तहसील -डा0 डीपी सिंह

👉 पशु सेवा केंद्रों से नदारद रहते हैं पशुधन प्रसार अधिकारी , नहीं खुलता है सेंटर । क्षेत्र में चल रहा है लम्पी रोग का टीकाकरण कार्य हो रहा है प्रभावित ,सुचारू रूप से नहीं चल रहा है काम

👉 तेजी से फैला है लंपी रोग, नियंत्रण के लिए नहीं काम कर रहे कर्मचारी, रहते हैं अक्सर गायब, अक्सर रहता है केंद्र बंद ,आखिर जिम्मेदार कौन  । विभागीय अधिकारियों को नहीं है कुछ भी परवाह या फिर बंधा है इनका माहवारी ,जांच का विषय 
👉 जब से आई है नई सीवीओ तब से डिस्टर्ब कर रखा है पूरा सिराथू तहसील ,मनमानी तरह से अटैचमेंट करके ले रही है काम क्षेत्रीय काम करने में हो रही है दिक्कत ।
बता दें कि कौशांबी जनपद के कई पशु सेवा केंद्र हमेशा बंद रहते हैं , यहां पर तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी गायब रहते हैं या फिर अपने अधिकारियों से सांठगांठ कर आराम फरमा रहे हैं । इस मामले में देखा जाए तो इस समय लम्पी रोग तेजी से चल रहा है, जहां एक तरफ से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है वैसे ही अन्य कार्यों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है ।  सेंटर बंद रहने की वजह से क्षेत्रीय किसानों के जानवरों को दिक्कत होती है लोग सेंटर तक जाते हैं लेकिन वहां पर सेंटर बंद रहता है जिससे वापस लौट जाते हैं । किसानों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए लापरवाही बरतने वाले इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
इस मामले में जब सिराथू डॉ0 डी0पी सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके अंतर्गत चार पशु सेवा केंद्र चलते हैं लेकिन मजबूरी यह है कि इन सेंटरों पर तैनात पशुधन प्रसार प्रभारी गायब रहते हैं सिर्फ एक कर्मचारी से ही उनको काम चलाना पड़ रहा है और काफी दिक्कतें हो रही है, क्षेत्रीय काम को निपटाने में दिक्कत रहती है। उन्होंने कई बार सीवीओ रचना दीक्षित से भी बताया और उच्च अधिकारियों को शिकायत किया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा है । बताया तो यह जाता है कि जब से नई सीवीओ रचना दीक्षित आई है तब से पूरी तरह सिराथू को डिस्टर्ब कर रखी है । यह भी बताया गया कि जो सिराथू क्षेत्र का वाहन है उसे भी मैडम अपने पास अटैच कर रखी हैं , जिससे आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है सरकारी कार्य में बाधा हो रहा है । सिराथू ब्लॉक के पूर्व सेलरहा में और महेवाघाट सेंटर बना तो है लेकिन कोइ रहता नही है , अक्सर बंद रहता है और यहां पर तैनात कर्मचारी हमेशा गायब रहते हैं । इसी तरह देखा जाए तो जिले में गौशालाओं का बुरा हाल है, इन गौशालाओं में व्यवस्था ठीक ना होने से जहां एक तरफ पशु भूखे मर रहे हैं वही जिम्मेदार मौन है । क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करा कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है ।
अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें