Sun. Apr 28th, 2024

डीएम एवं एसपी द्वारा दीपावली त्यौहार एवं छठ पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हुईं बैठक,सम्बन्धित अधिकारियों व सम्भ्रान्त नागरिकों के से की गई शांति से पर्व मनाने की अपील

प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही पटाखें की दुकाने अनुमति लेकर लगायी जाय । पटाखे की दुकानों में आग से सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश।
 कौशांबी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा सम्राट उदयन सभागार में दीपावली त्यौहार एवं छठ पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शान्ति व कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई।
         बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक थानावार-मॉ लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना व पटाखे की दुकाने लगाये जाने के लिए अनुमति लिए जाने आदि की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई । इसके साथ सम्भ्रान्त नागरिकों की समस्याओं/सुझाओं को सुना गया।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पटाखों की दुकान लगाये जाने के लिए अनुमति अवश्य लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को पटाखे की दुकान लगानेें के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर आग से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पटाखे की दुकाने आबादी से दूर लगायी जाय एवं दुकानों में कपड़े का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव रोस्टरवाइज सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सुनिश्किराने के भी निर्देश दियें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को शासन के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सी0एम0ओ0 को दीपावली पर्व के दिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा को मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगो को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को शासन के निर्देशानुसार सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कार्यवाही तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दियें।
        पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पटाखे की दुकानें प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही लगायी जाय तथा किसी मिठाई/परचून आदि की दूकानों पर पटाखों की बिक्री न होने पाये तथा सभी पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन यंत्र एवं ड्रम में पानी भरकर अवश्य रखा जाय।
        बैठक में बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा बहुत तेज ध्वनि में डी0जे0 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को मा0 हाईकोर्ट के आदेशानुसार एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में निर्धारित डेसीबल से अधिक डेसीबल पर डी0जे0 का संचालन न होने पाये, निर्धारित डेसीबल से अधिक पर डी0जे0 का संचालन किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित डी0जे0 स्वामी एवं थाना प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें