राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या ने किया कौशांबी का दौरा ,कांशीराम गेस्ट हाउस मे की अधिकारियों के साथ बैठक, मुख्यमंत्री सा0 विवाह योजना मे भी हुई सामिल
👉 उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोगकी सदस्या ने अधिकारियों के साथ की बैठक।
👉 सभी बच्चां का विद्यालयों में नामांकन कराने के निर्देशअ ,भियान चलाकर बाल भिक्षावृत्ति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
कौशांबी जनपद में उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्या श्रीमती निर्मला पटेल द्वारा दौरा किया गया और जिले के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कांशीराम गेस्ट हाउस में बैठक किया गया। बैठक में मा0 सदस्या ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से बच्चों के कल्याण के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रतिष्ठानो/होटल/ढाबा पर बाल श्रम पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किया जाय तथा बच्चों का पुनर्वासन एवं बच्चों को कौशल विकास से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी कराया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि 01 जुलाई से अभियान चलाकर सभी बच्चां का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बच्चा छूटने न पाये। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाय तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत मानक के अनुसार बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में नामांकन कराया जाय। मा0 सदस्या ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से जनपद में मदरसों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाय, कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि आगामी जनपद भ्रमण के दौरान उनके द्वारा मदरसों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने अभियान चलाकर बाल भिक्षावृत्ति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों से सम्बन्धित अपराधों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किया जाय।
बैठक में बताया गया कि जनपद में बालक एवं बालिका के लिए कोई भी सम्प्रेषण गृह नहीं है, जिस पर मा0 सदस्या ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक से पूर्व मा0 सदस्या ने पोषण पुनर्वावास केन्द्र, मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों के अभिभावकों को पोषण एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने भर्ती बच्चों को फल का भी वितरण किया। मा0 सदस्या ने वन स्टाप सेन्टर का पुनः औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मा0 सदस्या ने महिला थाना-मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पीड़िता शिवकली पत्नी हरिओम प्रजापति, निवासी-ग्राम देवी दयाल का पुरवा के सम्बन्ध में दोनों पक्षो की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। मा0 सदस्या ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति में साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस बैठक के पूर्व उन्होंने ओसा मंडी मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में भी शामिल हुई जहां पर उन्होंने विवाह में शामिल जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के महत्व को भी बताया ।