Sun. May 12th, 2024

राइस मिल मे सुबह लगी या फिर लगाई गई आग जांच का है विषय,शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही लगी आग, संदेह के घेरे में है पूरी बात, नही प्राप्त है राइस मिल चलाने की फायर ब्रिगेड से एनओसी, करोड़ों का है इंश्योरेंस

👉 सूत्रों की माने तो राइस मील में है करोड़ों का इंश्योरेंस, कहीं इंश्योरेंस की रकम लेने के लिए तो नहीं रचा गया है प्लान ,मामला जांच का विषय । पूर्व में रहे हैं विधायक के तमाम अजीबोगरीब कारनामे ।

👉 आखिर क्यों पहुंची घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और सुबह ही लगी आग, क्या लागा है सीसीटीवी कैमरा, मामले में कुछ तो गड़बड़ है…..

कौशांबी। थाना कोखराज क्षेत्र के परसरा चौराहा पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई द्वारा संचालित राइस मिल में आग लग जाना और उसमें करोड़ों का नुकसान दिखाना और कहीं ना कहीं इंसुरेंस से लाभ लेने की बात तथा शॉर्ट सर्किट के द्वारा लगी आग की बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं  । जिस तरह से बताया जाता है कि सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और सूचना देने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच यह भी मामला लोगों के जेहन में कौंध रहा है कि पूर्व विधायक के यहां कोई घटना हो लगभग डेढ़ घंटा में फायर की गाड़ी पहुंचे जबकि 10 से 15 मिनट में पहुंच जाना चाहिए तो कहीं ना कहीं लोगों को शक की सुई दूसरी तरफ संदेह पैदा कर रही है । लोगों की माने तो राइस में लगी आग में अधिकतर भूसी, कना और कुछ बोरियां धान की जल गई है । सूत्रों की मानें तो जहां इस मामले में लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है वहीं करोड़ों रुपया का इंश्योरेंस भी है इसे हासिल करने के लिए कुछ भी ड्रामा रचा जा सकता है । यदि लोगों की माने तो छह सात महीना से चल रही इस राइस मील को खाद एवं विपणन विभाग में नवंबर में अनुबंधित किया गया है और बताया जाता है की फायर ब्रिगेड से एनओसी भी नहीं प्राप्त है जो यह सब मामला जांच का विषय है ।

चर्चाओं पर जाए तो राइस मिल मे करोड़ों का है लोन, जिसे माफ कराने के लिए तो नहीं रचा गया है आग लगाने का ड्रामा । कितने का हुआ नुकसान ,क्या हुआ नुकसान,यदि करोड़ों को हुआ नुकसान तो कहां से हुई थी धान की खरीद जबकि राइस मिल में भूसी और कना ही जला है ,कैसे चल रही थी राइस मील । क्या राइस मिल को फायर ब्रिगेड की प्राप्त है एनओसी, यह भी एक बड़ा सवाल है । यदि करोड़ों का रखा था माल तो किससे- किससे हुई थी धान की खरीद, किन वाहनों से आया था धान, कहां है उसकी खरीद-फरोख्त की डिटेल, ऑनलाइन या ऑफलाइन डिटेल है कहा, लोगों में यह बना चर्चा का विषय ।

लोगों का तो यह भी कहना है कि विधायक ने रचा है एक नया ड्रामा ताकि इंश्योरेंस कंपनी से ले सके करोड़ों का भुगतान ,इसीलिए बनाया है नया प्लान । फिलहाल जिला प्रशासन के लिए है मामला जांच का विषय । अब देखना है कि राइस मिल में कैसे लगी आग, जबकि यदि लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे तो फुटेज भी चांज में अहम रोल होगा ,यह भी एक बड़ा सवाल है । क्या जिला प्रशासन इन सब मामलों की कराएगा जांच । थाना कोखराज क्षेत्र के परसारा चौराहा के पास का है मामला ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें