Mon. Dec 23rd, 2024

जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग मे कब समाप्त होगा भ्रष्टाचार,चंद माह मे बनी रोड के उधर गए है चीथड़े, ठेकेदार,एई,जेई,एक्शियन सब भ्रष्टाचार मे हैं सामिल,बंशल हाईवे कं0 ने बनाई थी रोड

👉 10 करोड़ से ज्यादा लागत की बनी थी कुछ माह पहले रोड, जिले के आला अधिकारी कब देंगे ध्यान, क्या ठेकेदार पर होगी कार्रवाई – बड़ा सवाल ।

👉 करारी भरवारी रोड में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार, बंसल हाईवे कंपनी के द्वारा बनाई गई थी रोड, टेंडर मैनेज का जिले में चल रहा है खेल,आखिर कब लगेगा भ्रष्टाचार पर लगाम ।

👉 मानक विहीन बनाई गई थी सड़क, डामर का भी नहीं हुआ सही उपयोग , दीप्ति भाग में खूब मचाई गई लूट एक्स्ट्रा आइटम के नाम पर कई करोड़ के हुई है लूट ।

👉 बांसल हाईवे कंपनी की बनाई गई म्योहर से सराय अकिल रोड भी है गुणवत्ता विहीन, नाली मे की है गड़बड़ी, गुणवत्ता की किया गया है अनियमितता ।

👉 यहां पर काम कराने वाले जेई, ए0ई और एक्सियन व ठेकेदारों पर कब होगी कार्रवाई ,सड़क बनाने की रकम का हुआ इन सब में बंदरबाट, कई करोड़ की है इनके पास आय से अधिक और बेनामी संपत्ति आखिर कब होगी जेई, एई और एक्सियन की जांच ।

👉 विभाग मे ए0ई शुभेंदु सिंह द्वारा किया गया व्यापक भ्रष्टाचार, 11- 12 वर्षों से एक ही जगह है तैनात, अंडर ट्रांसफर होने के बावजूद भी क्यों नही किया गया रिलीव, सुभेंदू सिंह को एक्सईएन ने आखिर क्यों रखा है रोक- बड़ा सवाल ।कौशाम्बी जिले मे पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला है और बड़े-बड़े घोटाला हुए हैं लेकिन आज तक इन घोटालों पर कोई जांच नहीं हुई है । जिले के डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य के संरक्षण की वजह से कई अरबों का घोटाला इस कौशांबी जनपद में हुआ है लेकिन आज तक इस पर जांच इसलिए नहीं हुई है कि विभाग के मंत्री का संरक्षण लोगों को प्राप्त रहा है । विभागीय मंत्री के कई करीबी लोगों ने जमकर जिले में सड़कों के नाम पर लूट मचाई है,सिर्फ कागजों में निर्माण हुआ है और पैसा हजम कर दिया गया है । इस तरह से जिले मे अरबों का घोटाला हुआ है, अगर जांच हुई तो इन घोटाला करने वाले ठेकेदार , जेई, एई और एक्सियन का बेनकाब होना तय है ।

बता दें कि अभी कुछ माह पहले करारी से भरवारी बनी रोड के चिथड़े उड़ गए हैं और आने जाने वाले लोग आए दिन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं । आखिर इन सड़क बनाने वाले ठेकेदार और इसमें मोटी कमाई करने वाले जेई,एक्सईएन पर क्या कार्रवाई होगी यह एक बड़ा सवाल है । जिले की जनता ने करारी भरवारी बनाने वाले बंसल हाईवे कंपनी द्वारा इस रोड को तथा म्योहर से सराय अकिल में बनाई गई रोड में हुई लूट की जांच कराने की मांग की है ।

सूत्रों की मानें तो जिले में ए0ई सुभेंदु सिंह और प्रीति पटेल का कारनामा चर्चा में है । सुभेंदु सिंह लगभग 11 – 12 वर्षो से एक ही जिले में तैनात हैं और इन्होन बहुत भ्रष्टाचार करके कई करोड रुपया अवैध तरीके से कमाई किया हैं । इसी प्रकार प्रीति पटेल कौशांबी में जिसकी तैनाती है और वह वर्षो से प्रयागराज में अटैचमेंट होकर खूब भ्रष्टाचार फैला कर कई करोड़ की अवैध काली कमाई करके विभाग में भ्रष्टाचार किया है जो लोगों में खुलेआम चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दें कि प्रीति पटेल के गृह जनपद प्रयागराज है और कौशांबी में तैनाती होने के बाद नियम विरुद्ध से प्रयागराज में अटैचमेंट है, जो शासनादेश जी0ओ के विपरीत है । बिना ईएनसी के आदेश के किसी भी अधिकारी का अटैचमेंट नहीं किया जा सकता है लेकिन इस जनपद में मंत्री के संरक्षण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच कराने की मांग जिले की जनता ने की है ।

अमरनाथ झा – पत्रकार – मो0 – 8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें