Mon. Dec 23rd, 2024

घर के अंदर सो रही महिला की गला काटकर हुई हत्या,इलाके मे फैली सनसनी, थाना पश्चिम सरीरा क्षेत्र की घटना

घटनास्थल पर मिला नाजायज तमंचा चारों ओर बिखरा था खून ही खून , जांच मे जुटी पुलिस 

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चम्पहा बाजार अन्तर्गत अमीना ग्राम में रात्रि के करीब एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है । जिस कमरे में महिला की हत्या हुई है उसके बगल के कमरे में 4 बच्चे सो रहे थे ,उन्हें घटना की जानकारी सुबह मिली है ।खून से लथपथ लाश देखकर बच्चों ने हो-हल्ला मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी है । मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटनास्थल से एक नाजायज तमंचा भी बरामद हुआ है और मृतक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, पीछे का दरवाजा बाहर से बंद था जिससे आशंका जताई जाती है कि महिला की हत्या करने वाले पीछे के दरवाजे से भाग गए हैं और दरवाजा बाहर से बंद कर लिया है । घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति इलाहाबाद से घटनास्थल पर पहुंचा है और मामले में पुलिस को तहरीर दी है ।

घटनाक्रम के मुताबिक शशि देवी पत्नी जयचंद सिंह अमीना अपने बच्चों के साथ अमीना गांव के घर मे रहती है ,महिला का पति जय चंद्र सिंह इलाहाबाद में रहता है ।बताया जाता है कि महिला और उसके पति के बीच अक्सर खटपट होती है ,आधी रात को महिला के फोन पर उसके पति का फोन भी आया था । घर के भीतर बच्चों के साथ सो रही महिला शशि देवी का बीती रात्रि में धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई जिस कमरे में महिला की आधी रात को गला काट कर हत्या कर दी गई उसके बगल के दूसरे कमरे में चार बच्चे सो रहे थे । हत्या के बाद पूरी रात बच्चों की घटना की जानकारी नहीं मिल सकी, सुबह जब बच्चे उठे तो खून से लथपथ मां की लाश देखकर रोने चिल्लाने लगे । बच्चों के हल्ला मचाने पर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से नाजायज तमंचा बरामद किया है । महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बताया जाता है कि पड़ोसी लोगों से किसी मामले को लेकर पूर्व में मामूली विवाद हुआ था जिससे पड़ोसी लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका पति ने जाहिर किया है ।आशंका के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया है जिनसे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है ।

मृतक महिला शशि देवी का पति जयचंद सिंह प्रयागराज में अधिवक्ता की गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था पति जयचंद सिंह का कहना है कि रात्रि को अपनी औरत शशि से बात चीत करके हालचाल लिया था तब उस समय कोई ऐसी घटना नहीं थी । इसके बाद ही घटना हुई है ,पति जयचंद सिंह से पूछने के बाद बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और बगल के ही लोग से एक हफ्ता पहले मेरे बच्चों से मामूली विवाद हुआ था लेकिन मैं यह नहीं कहता कि इन्हीं लोगों का काम है । पुलिस इस मामले की छानबीन कर कार्यवाही कर रही है अब सवाल उठता है कि योगीराज में महिला अपने घर के भीतर सुरक्षित नहीं है ,बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है तो घर के बाहर अपराध मुक्त क्या समझा जाए कि महिला सुरक्षित है ।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर घर के अंदर गद्दा खून से लथपथ पड़ा था, महिला के बगल के कमरे में सो रहे बच्चों ने कहा कि हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है ना शोरगुल की आवाज आई और ना ही किसी प्रकार की कोई चीख-पुकार मिली हम सोते ही रह गए । सुबह जब हम उठे तो देखा कि मेरी मां के गर्दन से खून बह रहा था, तब बाहर निकल कर शोरगुल मचाए तो पड़ोस के लोग टूट पड़े और थाना पश्चिम सरीरा को तत्काल अवगत कराया । सूचना पाकर तत्काल मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गया और लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पति के मोबाइल का लोकेशन खोल सकता है राज

कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में शशि देवी की हत्या के बाद उसके पति ने अज्ञात लोगों के नाम पुलिस को तहरीर दी है पुलिस इस हत्याकांड में संदिग्धता के आधार पर पड़ोस के लोगों को पकड़ लिया है लेकिन हत्याकांड के किसी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं आधी रात को महिला के पति ने फोन किया था पति का मोबाइल फोन का लोकेशन हत्याकांड के खुलासे में मदद कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें