पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों मे घोटाला, प्रयागराज में जांच करने पहुंचे एनक्यूएम राम अनुज पाठक, सड़कों के निर्माण में फर्जी तरीके से बनाया गया सीबीआर, लाइम स्टेबलाइजेशन में नहीं मिलाया गया चूना
शिकायत…..
👉 लेबल पिलर के कार्य में भी किया गया है गड़बड़ी ,ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर करोड़ों हड़पने के बनाए प्लान
👉 अपने गृह जनपद प्रयागराज मे कौशाम्बी जनपद की तैनात अस्थाई तरीके से तैनात ए0ई0 प्रीति पटेल का पूरे प्रकरण में घोटाले में नाम सुर्खियों में है । प्रीति पटेल का कौशांबी में है तैनाती ,फर्जी तरीके से प्रयागराज में है तैनात, 1 दिन भी नहीं जाती कौशाम्बी।
प्रयागराज । एनआरआरडीए के तहत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनने वाली प्रयागराज जनपद में लगभग 23 रोडो में काम शुरू है लेकिन इन रोडो में बड़े व्यापक तरीके से भ्रष्टाचार किया गया है ।
बता दें कि इन सडक़ों डीपीआर गठन करते समय सीबीआर के मामले में फर्जी तरीके से बनाई गई है, जिससे मार्गों की लागत अधिक आई है । इस मामले में एंथेंटिक लैब से CBR रिपोर्ट न बना कर मनमानी तरीके से प्राइवेट लैब से जुगाड़ करा कर फर्जी सीबीआर तैयार की गई है । इसी प्रकार निर्माणाधीन मार्गो में लाइन स्टेबलाइजेशन किसी भी मार्ग में नहीं कराया गया है केवल खानापूर्ति की गई है । अधिकारी और ठेकेदारी पैसा हड़पने की मंशा से बड़े पैमाने पर घोटाला किए गए है । यदि मार्गों की पुनः गोपनीय तरीके से सीबीआर की जांच कराई जाए तो लंबा घोटाला का खुलासा होना तय है ।
तीसरी कमी यह है कि मार्गों में लगाए गए लेबल पिलर नियमों के मुताबिक कार्य नहीं कराया गया है । इसमें भी सिर्फ खानापूर्ति की गई है और फर्जी तरीके से भुगतान कराने की ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की मंशा है ।प्रयागराज जनपद में 23 सड़कें बन रही है जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है ,जांच में यदि सीबीआर और लाइन स्टेबलाइजेशन तथा लेबल पिलर इन तीनों चीज की जांच करा ली जाएगी तो कई करोड़ों का घोटाला सामने निकल कर आएगा और कई अधिकारियों की गर्दन फंसना तय है ।
अतः इस मामले में उच्च अधिकारी गोपनीय तरीके से एथेंटिक लैब से सीबीआई जांच और लाइन स्टेबलाइजेशन तथा लेबल पिलर की जांच कराएं जिससे कि अधिकारियों और ठेकेदारों की घोटाले की कारनामों का पर्दाफाश हो सके ।
बता दें कि कौशाम्बी जनपद में 2 वर्षों के बीच तैनात हुई ए0ई प्रीतिपटेल को फर्जी तरीके से प्रयागराज जनपद में उसके गृह जनपद में अटैचमेंट किया गया है , इन घोटालों में मास्टरमाइंड प्रीति पटेल का नाम सुर्खियों में है । अब देखना है कि इन सब कारनामों की जांच होती है या फिर सब कुछ फाइलों में मामला दब के रह जाएगा यह जांच का विषय है ।
प्रयागराज में बन रही पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों की जांच करने हेतु एनक्यूएम राम अनुज पाठक दिनांक 18 जून 2021 को आए हुए हैं और प्रयागराज में रुक कर वह इन सड़कों की जांच करेंगे । बता दें कि इन सड़कों को बनवाने वाले ठेकेदार और अधिकारी मिलकर एनक्यूएम को भी गुमराह करके बड़े पैमाने पर सरकारी धन हड़पने हेतु पूरी ताकत लगाए हुए हैं और एनक्यूएम की जांच रिपोर्ट लगाकर सरकारी धन को हड़प करने की पूरी कोशिश जारी है । अब देखना यह है कि शिकायत के बाद एनक्यूएम इन मुद्दों पर और इन जांच बिंदुओं की जांच कराते हैं या फिर भ्रष्टाचार के इस आलम में सब कुछ ऐसा ही चलता रहेगा यह जांच का विषय है ।
अमरनाथ झा पत्रकार -8318977396
anjha94@gmail.com