रात के अंधेरे में दलित युवक का मकान जेसीबी से गिराया, दबंगों पर आरोप ,पुलिस को दी तहरीर नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

👉 प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दलित युवक के मकान पर दबंगों का कहर,कटहुला गौसपुर के कछुआ चौराहे के पास आराजी संख्या 1089 पर था मकान।
👉 पीड़ित शिव प्रकाश 10 वर्षों से वहां मकान बनाकर रह रहे थे ,ब्रह्म दत्त मिश्रा और उसके गुर्गों ने दी थी कई दिनों से धमकी।
👉 बजे रात में अवैध तरीके से जेसीबी लगाकर मकान गिरा दिया गया,विरोध करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार।
प्रयागराज । एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव में शनिवार की देर रात दलित युवक शिव प्रकाश के मकान पर दबंगों ने बुलडोजर चलवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि वह पिछले 10 वर्षों से कछुआ चौराहे के पास आराजी संख्या 1089 में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। अचानक रात करीब 1 बजे ब्रह्म दत्त मिश्रा नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों ने अवैध रूप से जेसीबी मशीन लगवाकर उसका मकान पूरी तरह गिरा दिया।
शिव प्रकाश का कहना है कि ब्रह्म दत्त और उसके गुर्गे पिछले कई दिनों से जमीन खाली करने का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित पूरी तरह सदमे में है और अब अपने परिवार सहित किराए के मकान में रहने को मजबूर है।
पीड़ित ने बताया कि इस मकान में उनका वर्षों की पूंजी लगी थी, जिसे एक रात में मिटा दिया गया। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंची है। उन्होंने थाना एयरपोर्ट में एक लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिव प्रकाश ने यह भी मांग की है कि प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करे और उसे न्याय दिलाए। घटना ने स्थानीय दलित समुदाय में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।