Mon. Dec 23rd, 2024

वन्दे भारत ट्रेन का पीएम ने किया हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ, प्रयागराज मे हुआ भव्य स्वागत, स्टेशन पर उमड़ी भीड़

👉 पांच बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर प्रधान मंत्री ने किया  प्रस्थान । देश के अन्य क्षेत्रों में भी हुई ट्रेनों का सुभारम्भ 

👉 बनारस और नई दिल्ली की बीच पहली बार वन्दे भारत 20 कोच वाली ट्रेन का शुभारंभ ,प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ी भीड़ 

प्रयागराज । देश के कई क्षेत्रों सहित बनारस से सुरू हुई वंदे भारत ट्रेन का प्रयागराज मे भव्य स्वागत किया गया । बनारस लेकर प्रयागराज ,कानपुर, इटावा, टुंडला होकर आगरा जाने को वाली इस वंदे भारत ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया है । यह देश की पहली 20 कोच की वंदे भारत ट्रेन है जो बनारस से नई दिल्ली तथा साथ ही देशभर के कई क्षेत्रों में बंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया है । इसी तरह नागपुर से सिकंदराबाद और दुर्ग से विशाखापट्टनम सहित श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर तथा पुणे श्री सिद्धारूढ़ स्वामी जी हुब्बल्ली आदि क्षेत्रों में भी ट्रेन का सुभारंभ किया गया है।

बता दे कि कार्यक्रम की शुरुआत पर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य – संजय सिंह 6 नंबर प्लेटफार्म पर उपस्थित अतिथियो का साल देकर स्वागत किया । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि रेल यात्री को के शुभ किस्सा उत्तर विस्तार कर गुणवत्ता को बेहतर बनाने का कार्य जारी है । उत्तर प्रदेश में 92001 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें इस वर्ष बजट में रिकॉर्ड 18848 करोड़ का आवंटन किया गया है ।

157 रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे सुविधाओं से विकसित करने का कार्य चल रहा है । प्रयागराज स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री औधोगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन (एनआरआई ) उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नन्दी मौजूद रहे। उन्होने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश का गौरव है जो यात्रियों को यात्रा का अद्भुत अनुभव प्रदान कर रही हैं।यात्रा का लाभ मिलेगा । इसी क्रम में दिल्ली वाराणसी वंदे भारत ट्रेन में 20 कोच वृद्धि होने से अतिरिक्त यात्रियों को उसका लाभ मिलेगा ।

बाटा दे कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 6 पर रेल के अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों सहित प्रयागराज के मेयर , मंत्री नंद गोपाल नंदी और बारा विधायक वाचस्पति तथा सोराव विधायक गीता पासी मौजूद रही । मधु वाचस्पति स्कूल के बच्चो ने भी इस अवसर पर नृत्य कर मनोरंजन किया । चित्रकला आदि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि नंद गोपाल नन्दी ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधान मंत्री के द्वारा वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात के बारे में लोगो को बताया । उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के सुरु होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी वही सफर में आसानी और समय की बचत होगी । ट्रेन में पहले 16 कोच थे अब 20 कोच की ट्रेन वंदे भारत कर दिया गया है । जैसे ही वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज पहुंची अधिकारीयों सहित मौजूद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सहित भीड़ ने स्वागत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें