Mon. Dec 23rd, 2024

कौशाम्बी के मूरतगंज मेला बाग में अयोजित हुई बीएसपी की रैली , मुख्य अतिथि आकाश आनंद ने किया लोगो को संबोधित, सुभ नारायण गौतम है बीएसपी प्रत्यासी

कौशांबी के मूरतगंज मेला बाग में अयोजित किया गया बीएसपी का कार्यक्रम । मुख्य अतिथि आकाश आनंद ने किया कार्यक्रम को संबोधित । उन्होंने बसपा प्रत्यासी सुभ नारायण गौतम के पक्ष में वोट करने की किया लोगो से अपील ।

बीएसपी के कार्यक्रम में पार्टी के क्वार्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव चल रहा है ।विपक्षी पार्टियों आप लोगों से जाकर वोट मांगेगा ।लेकिन आपको किसी पर विश्वास नहीं करना है । पिछले 10 सालों से सरकार में है लेकिन पिछले सालों में हमारे समाज के लिए क्या किया है । शिक्षा सुरक्षा और हमारी रोजगार के बारे में सवाल करना है, विपक्षी पार्टियों से।
बीजेपी की सरकार पिछले 10 सालों से है लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर होती जा रही है । कितने बच्चे हैं जो सरकारी स्कूल के बच्चे कुछ कर पाएंगे । पिछले कुछ दिनों पहले एक सर्वे आया था कि कक्षा 8 के बच्चे गुड़ा भाग नही कर पाते है और ना ही अंग्रेजी में बात कर पाते हैं।

बाबा साहब की भाषण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह धहड़ेगा। आज शिक्षा के नाम पर यह लोग बच्चों को प्राइमरी के नाम पर कमजोर करते हैं।

सरकारी भर्तियों का हजारों लाखों की संख्या में बच्चे परीक्षा देते हैं लेकिन वह पेपर लीक हो जाता है क्योंकि सरकार की मंशा है कि वह तुम्हें कभी रोजगार देती ही नहीं । गलतफहमी में मत पढ़ना साथियों ,वह बहुत शातिर है तुम्हें कभी अपने पैरों में खड़ा होने नहीं देना चाहते।

सेंट्रल में 50 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं भाजपा की सरकार जहां जहां चल रही है चाहे तो कल ही भर सकती है।भाजपा की सरकार में 30 फ़ीसदी पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार टहल रहा है सरकार जड़ से उखाड़कर भारत से फेंकना होगा।यूपी में 65 हजार से ज्यादा बहन और बेटियों पर अत्याचार हुए हैं। यूपी में 4 सौ से ज्यादा किसान भाइयों ने आत्महत्या की है। सरकार किसी मुद्दे पर आप लोगों के बीच आकर वोट नहीं मांग सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें