पासी समाज विवाह कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हुआ चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह, 20 जोड़े दंपत्ति सूत्र में बंधे
प्रयागराज । जियो पासी समाज संगठन के तहत दिनांक 17 दिसंबर 2023 को श्यामलाल सामाजिक सेवा संस्थान ‘गंगादीप कालोनी नैका झूंसी प्रयागराज में चतुर्थ सामूहिक विवाह संपन्न हुआ । यह सामूहिक विवाह समारोह दहेज रहित था। सभी दंपति को पासी समाज विवाह कल्याण समिति उ प्र की तरफ से लड़के लड़कियों के कपड़े सहित अन्य उपहार दिए गए।इसका सारा खर्च समिति स्वयं वहन करती है, जो दान स्वरूप समाज के सक्षम लोगों द्वारा प्राप्त होता है। कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।
इस कार्यक्रम में लखनऊ, उन्नाव, झांसी, कानपुर , मिर्जापुर, बलिया, वाराणसी, जौनपुर, फतेपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, से समाज के लोगों ने सहभागिता की। यहां तक कि मुंबई से श्री राजकुमार जी जो कि ‘अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुंबई ‘ के सलाहकार हैं वे भी इतनी दूर से आकर कार्यक्रम के सहभागी बने। सामूहिक विवाह के साथ साथ न्यु पासी दर्पण पत्रिका का विमोचन एवम् प्रयागराज में वीरांगना उदादेवी पासी और महाशय मसूरियादीन पासी जी की प्रतिमा लगवाने के लिए प्रयागराज मेयर श्री गणेश केसरवानी जी को समाज की ओर से पत्र सौंपा गया ।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विनय प्रकाश जी, महामंत्री राम अभिलाष सरोज, सलाहकार माताफेर साहब, रमाशंकर भारतीय डिप्टी डायरेक्टर इंप्लायमेंट, मोतीलाल कश्यप , जगलाल सरोज, सूर्यबली सहित समस्त पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिये ।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी,वारा विधानसभा ,प्रयागराज के विधायक वाचस्पति जी,सोरवं विधानसभा प्रयागराज विधायक श्रीमती गीता पासी, पूर्व विधायक सतवीर मुन्ना जी, पूर्व मंत्री रामानन्द भारतीय जी, पूर्व मंत्री बाबूलाल भंवरा जी, उच्च शिक्षा निदेशक ब्रह्मदेव जी, पूर्व डी डी ओ बंशीधर सरोज जी, गुलाब चंद सरोज एस पी, डॉक्टर सुभाष कुमार जी डॉक्टर शालिनी जी, डॉक्टर कल्पना चंद्रा जी, डॉक्टर सुरेंद्र जी, डॉक्टर सुशील जी, डॉक्टर सुभाष चन्द सरोज जी डॉक्टर डॉक्टर शालिनी जी, डॉक्टर अल्पनाथ सरोज जी, सहित बहुत से गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में वर-वधू पक्ष की तरफ क्षेत्रीय लोग पूरे समय तक कार्यक्रम का आंनद लिए।
शादियां बौद्ध रीति से संपन्न हुई। इस अवसर पर “न्यू पासी दर्पण पत्रिका का विमोचन तथा समस्त लेखकों को समिति की तरफ से “साहित्य गौरव सम्मान “प्रमाण पत्र दिया गया। बजरंगी लाल जी पूर्व एस पी ओ ने कार्यक्रम के लिए अपने गेस्ट हाउस को निःशुल्क उपलब्ध कराये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए सभी लोंगों को पासी समाज विवाह कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से धन्यवाद एवम् आभार व्यक्त किया ।