Sun. Apr 28th, 2024

करोड़ो की कीमती जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर हो रही है प्लाटिंग,समदा गांव का है मामला

कौशाम्बी। सदर तहसील के मुख्यालय मे सरकारी जमीनों को जहां भू माफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है वही माफिया धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे हैं । जिले में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा भू माफिया चिन्हित है जो नगर पालिका मंझनपुर एवं नगर पालिका भरवारी में खुलेआम मानक विहीन तरीके से प्लाटिंग कर रहे हैं । ए भूमाफिया किसानों के नाम से ही प्लाट की रजिस्ट्री कराते हैं और जहां प्लाटिंग करते हैं वहां पर सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा करके करोड़ों में प्लाटिंग करके निकल लेते हैं ।इस मामले में लेखपाल से लेकर तहसील के आला अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जा पर रोक नहीं लगाया जा रहा है । बता दें नगर पालिका परिषद मंझनपुर के समदा गांव में सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करके प्लाटिंग किए जा रहे हैं । इन भू माफियाओं को रोकने में तहसील प्रशासन भी फेल साबित हो रहा है । यह पूरा मामला समदा गांव का है ।

बता दें कि समदा गांव में समदा चौराहा से ओसा रोड पर आराजी नम्बर 310 और 312 लगभग 12 विसुवा सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा कर प्लाटिंग हो रही है । इसी जमीन से जुड़ी आराजी नम्बर 309 किसान की है लेकिन रोड पर सरकारी जमीन को कब्जा कर प्लाटिंग हो रही है। चर्चाओं पर जाए तो इसमें तहसील प्रशासन की मिली भगत से खेल हो रहा है और नगर पालिका परिषद के अधिकारी भी संज्ञान नही ले रहे है ।

इस मामले में जब एसडीएम सदर के सीयूजी नंबर 9454417880 पर बात हुई प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह ने बताया की इस मामले मे उनको कोई जानकारी नहीं है , लेखपाल से बात कर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें