कौशाम्बी के कड़ा मे स्थित है महाराजा कड़ेदीन पासी का ऐतिहासिक किला, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे पासी समाज के लोग,किले के जीर्णोद्धार की उठी मांग
👉 महाराजा कड़ादीन पासी किले पर पहुंचे सैकड़ो पासी समाज के लोग, ऐतिहासिक किले के संरक्षण के लिए उठाई जिला प्रशासन से मांग।
👉 महाराजा कडादीन पासी का लगना चाहिए बोर्ड,हटना चाहिए वहा पर लगा राजा जयचंद का बोर्ड, संगठन के लोगो ने उठाई मांग ।
कौशांबी । जिले के कड़ा ब्लाक में स्थित महाराजा कडा दीन पासी किले पर पहुंचे पासी समाज के सैकड़ो लोग और वहा पर भ्रमण कर लिया गया किला का जायजा ।
बता दें कि 27 अगस्त 2023 को कौशांबी जनपद के सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा मे पासी धर्मशाला में पासी समाज की मीटिंग हुईं । इस मीटिंग में कई जिलों से लोग आकर इस मीटिंग में भाग लिया । इस कार्यक्रम में पासी समाज के अध्यक्ष पंचू राम भारती (पूर्व उप ब्लाक प्रमुख ) एवं रायबरेली से आए देशराज भारती, प्रयागराज के एडवोकेट प्रमोद भारतीय सहित सैकड़ों लोगों ने आकर इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने अपने विचार रखे ।
बैठक में ग्रीस पासी और पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू पासी ने भी अपने विचार रखे। समाज को शिक्षित और संगठित करने पर बल दिए । मीटिंग के बाद सैकड़ो के तादाद में पासी समाज के लोग अपने पूर्वजों के किला महाराजा कडा दीन पासी के किले पर गए और वहां पर जाकर अपने ऐतिहासिक किले को देखा ।
- ऐतिहासिक किला की जीर्ण स्थिति देख उसके सुधार और संरक्षित करने के लिए भी जिला प्रशासन से मांग करने की बात कही। इस मौके पर एडवोकेट पंकज सिंह , एडवोकेट बुलबुल पासी समाज सेवक, सुनील राज पासी , मूलचंद पासी एडवोकेट आदि मौजूद रहे हैं ।
- आमरनाथ झा पत्रकार (9415254415)