Mon. Apr 29th, 2024

एसपी ने फीता कटकर किया थाना चरवा में डिजिटल वाल का उद्घाटन,35 सीसीटीवी कैमरों को किया गया आज से ऑनलाइन

👉 प्रमुख चौराहों, स्कूल/कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से रखी जायेगी पैनी नजर ।

👉 35 सीसीटीवी कैमरों को किया गया आज से ऑनलाइन । त्रिनेत्र अभियान के माध्यम से अब जल्द ही पकड़े जाएंगे अपराधी ।

👉 थाना प्रभारी विनोद सिंह एवम सीओ चायल सहित सभी चौकी प्रभारी और क्षेत्रीय जनता रही मौजूद ।

कौशांबी । चरवा थाना में बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चरवा थाना पहुंच कर सीसीटीवी डिजिटल कैमरा के कन्ट्रोल रूम का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। जिससे क्षेत्र में पुलिस ने अपनी तीसरी आंख को मजबूत किया है। चरवा थाना पुलिस ने चरवा थाना क्षेत्र में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और इसका कन्ट्रोल रूम थाना चरवा में बनाकर बदमाशो पर पुलिस नज़र रख सकेगी। इस कैमरों के लगने से पुलिस को काफी सहायता मिलती सकती है, यह कैमरे पुलिस ने जन सहयोग से लगवाए है।

चरवा थाना क्षेत्र के इलाकों में अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस ने जन सहयोग से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे मार्केट क्षेत्र चौराहे और अन्य संधि स्थान को सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं चरवा थाना में इन सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया , इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकार चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण भी मौजूद रहे।

थाना क्षेत्र के भीतरी और बाहरी क्षेत्र में पुलिस ने 35 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जिससे अब क्षेत्र में 24 घंटे नजर रखेंगे पुलिस ने इन कैमरे को अधिकतर उसे जगह पर लगवाएं हैं जहां ज्यादा भीड़ भाड़ और मुख्य चौराहे हैं साथ ही बदमाशों पर भी नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनका कंट्रोल रूम थाना चरवा में बनाया गया है।

इन सीसीटीवी कैमरा के लगने का हमारा उद्देश्य यही है कि क्षेत्र में बदमाशों को नजर रखती जाए और जनता को इसका लाभ मिलेगा इन कैमरा को हम जन सहयोग से लगाया गया है जिला पुलिस में सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और अपराध को रोकने के लिए चरवा थाना में कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया गया क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान पर हाल ही में 35 गुणवत्तापूर्ण कैमरे लगाए गए हैं। इस मौके पर चरवा थाना के समस्त पुलिस फोर्स के साथ चरवा थाना क्षेत्र इलाके के तमाम संभ्रांत एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें