उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर , क्या रिचा सिंह से जुड़े है सदाकात तार, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रिचा सिंह की तरफ इशारा
👉 मीडिया के सवालों पर बोले अखिलेस, रिचा सिंह से क्या जुड़े है सदाकात से तार, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रिचा सिंह की ओर इशारा..
सदाकत खान की फोटो अब होने लगी है सोसल मीडिया में वायरल ….
प्रयागराज । मीडिया के सवालो पर बोले पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव । सदाकत के संबंध मामले में रिचा सिंह की ओर किया इसारा। कहा सदाकत को मिलाने वाले मेरे साथ तस्वीर में है मौजूद । पूर्व मुख्य मंत्री का इशारा,फोटो में दिख रही ऋचा सिंह की तरफ था । रिचा सिंह सपा के टिकट में रह चुकी है प्रत्याशी । जिसे सपा ने रामचरित मानस के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्या के विरोध करने पर पार्टी से किया था निष्कासित ।
अप्रत्यक्ष तौर पर अखिलेश यादव ने शक की सुई रिचा सिंह की तरफ घुमाया। अब सीबीआई द्वारा रिचा सिंह से भी हो सकती है पूछताछ। रिचा सिंह ने अतीक के मकान ध्वस्तीकरण के विरोध में साइस्ता प्रवीन के सहयोग में पुलिस प्रशासन का किया था विरोध। लोगों के जुबान पर बना है यह चर्चा का विषय ।
👉 फिलहाल सदाकत खान की न्यायिक अभिरक्षा मंजूर,सदाकत की 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा मंजूर । 13 मार्च को मामले में होगी अगली सुनवाई । SRN अस्पताल में सदाकत का चल रहा इलाज । हत्याकांड की साजिश में शामिल था सदाकत खान।
अमरनाथ झा पत्रकार ,8318977396