खेत पर गए किसान की हुई रात मे हत्या, बदमाशों ने मोबाइल सहित घर पर भी की लूटपाट, शिव कुमार सरोज की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना कौशांबी क्षेत्र के बारम्बारी गांव का है मामला ।
जनपद कौशांबी के थाना कौशांबी अंतर्गत बारम्बारी गांव में शिव कुमार सरोज जो कि किसानी करता था । कल रात 9 बजे घर से खाना खाकर वह अपने खेत की रखवाली करने चला गया था तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उसको खेत में ही कुल्हारी और लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दिया है । बदमासो ने उसका मोबाइल छीन लिए और मारने के बाद उसका कपड़े फाड़कर उसे एक पेड़ से बांधकर चारों तरफ से लटका से ढक दिया गया था ।
उसके बाद बदमाशों ने शिव कुमार सरोज के घर गए और दरवाजा खोल कर उसके घर में घुस गए । उसके बच्चे और पत्नी को मारपीट कर उसकी पत्नी कट्टा सटाकर पकड़ लिया और उसके जेवर उतार लिए तथा सामान की लूटपाट किए है । बदमाशों ने कहा कि तुम्हारे पति को हम मारकर आए हैं अब तुम्हारी बारी है । जब महिला किसी तरह से घर से बाहर निकल पाई और चिल्लाई तो बदमाश भाग गए । परिजन जब खेत पर गए तो शिव कुमार सरोज की काफी खोजबीन करने के बाद एक पेड़ से बंधा हुआ शरीर मिला है, जिसे लटका से ढक दिया गया था ।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे लाए और एंबुलेंस से कनैली पीएससी ले गए । वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया लेकिन शिव कुमार की तो मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सूचना पर मंझनपुर क्षेत्राधिकारी भी सुबह 4 बजे घटना का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर शिव कुमार सरोज के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है, फिलहाल इस मामले की जांच मे पुलिस जुट गई है ।