फिरौती मांगने वालों बदमाशों को नहीं पकड़ सकी पुलिस, 12 फरवरी को बम मार के फैला दिए मुहल्ले में दहशत, पुलिस को सूचना देने के बाद फिरौती का बढ़ा रेट 14 लाख, आखिर कब अपराधियों तक पहुंच सकेगी पुलिस – बड़ा सवाल ,करेली थाना क्षेत्र का है मामला
👉 बदमाशों ने मांगा था 5 लाख की फिरौती नही दिया तो दोबारा दिसंबर 2022 में फिर दिया धमकी । पुलिस से शिकायत करने के बाद मांगा 14 लाख की फिरौती ।
👉 फिरौती ना देने पर बम से मारने के लिए दी धमकी। अपनी जिद पर अड़े बदमाशों ने 12 फरवरी को बम मार कर बनाया मोहल्ले में दहशत ।
👉 आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं बदमाश । करेली थाना क्षैत्र के मीरापुर – शास्त्री नगर का है मामला ।
👉 बदमाशों ने दिया धमकी कहा की करेली और अतरसुइया थाने में तीन – तीन ,चार- चार आदमी मेरे हैं मौजूद, तुम्हारी एक-एक गतिविधियों पर है मेरी नजर, पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी ।
प्रयागराज जनपद के थाना करौली क्षेत्र के शास्त्रीनगर अंतर्गत अमन गुप्ता का परिवार रहता है । अमन गुप्ता पुश्तैनी सर्राफा की दुकान चलाते हैं । इनको साल भर पहले एक अननोन नंबर से गाली गलौज और धमकी दिया गया था जिस पर करैली थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उसके बाद मामला शांत हो गया था । 22 दिसंबर 2022 को एक फोन आया अमन गुप्ता के नंबर पर और उनसे व्हाट्सएप नंबर मांगा गया । जैसे ही व्हाट्सएप नंबर अमन गुप्ता ने उसको दिया उस नंबर पर 5 लाख की फिरौती की मांग की गई, ना देने पर उसकी बहन ,जीजा को मारने की धमकी दी गई । इस बात की शिकायत पीड़ित ने थाने में दिया तो फिर उसके बाद 11 जनवरी को फिर से एक ऑडियो भरा धमकी आता है । धमकी में कहा की 5 लाख की जगह 14 लाख रुपए तुम्हें अब देना पड़ेगा क्योंकि तुम पुलिस के पास गए हो । इस बार शिकायत किए और पैसा नहीं मिला तो जन से मार देंगे । पीड़ित फिर थाने में शिकायत करता है लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज होती है ।
आखिर वह दिन आ ही गया कि 11 फरवरी 2023 को रात 8:00 बजे बदमाशों ने बम मारकर पूरे इलाके में घटना को अंजाम दिया । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंचती है और रात 12:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट जाती है । बदमाशों की हिम्मत हिम्मत तो देखो उसने दूसरे दिन फिर 12 फरवरी को 10:59 पर ऑडियो भेज कर 5 से ₹10 लाख की डिमांड की और कहा कि हमने जो कहा था वह बम मार के दिखा दिया । अब गोली चलाएंगे तथा तुम्हें और तुम्हारे जीजा को मार देंगे । धमकी भरा ऑडियो मैसेज देते हुए बदमाशों ने कहा कि करैली और अतरसुइया थाने में मेरे तीन तीन, चार चार आदमी मौजूद है । तुम जहां भी जाओगे तुम्हारी एक-एक गतिविधियों पर मेरी नजर है ,इसलिए चुपचप पैसा दे देना नहीं इस बार गोली मार के हत्या कर देंगे । अब सबसे बड़ी पुलिस के लिए यह चुनौती है कि पीड़ित को किस प्रकार से सुरक्षा प्रदान करेंगे ,जबकि बदमाश खुलेआम इस तरह की धमकी दे रहे हैं । इस धमकी से पूरा अमन गुप्ता एवं उसके परिवार दहशत में हैं ।
इस घटना के बाद अमन गुप्ता का पूरा परिवार, रिश्तेदार दहशत में है । पुलिस इस मामले में बदमाशों को पकड़ने में अभी तक नाकाम रही है । पीड़ित की माने तो उनका जीना दुश्वार हो गया है और पूरे परिवार दहशत के साए में जी रहा है लेकिन पुलिस फिलहाल इस मामले में बदमाशों को पकड़ने मे फेल साबित हो रही हैं । अब देखना यह है बदमाशों ने जो कहा था उस घटना को अंजाम दे दिया है लेकिन पुलिस इस मामले में क्या करती है- यह एक बड़ा सवाल है ।