Mon. Dec 23rd, 2024

महिला लेखपाल की हत्या में चार अभियुक्त गिरफ्तार, महिला लेखपाल द्वारा उधारी की रकम मांगने से बौखलाए लोगो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई थी हत्या, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

कौशाम्बी। थाना पिपरी अंतर्गत चायल चकबन्दी कार्यालय में तैनात एक महिला लेखपाल की हत्या के आरोप में पिपरी थाना पुलिस ने 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर महिला लेखपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि महिला लेखपाल से कुछ लोगों ने रकम उधार लिया था जिसे वह देना नहीं चाहते थे लेकिन महिला लेखपाल अपनी रकम बार-बार मांग रही थी जिस पर योजनाबद्ध तरीके से महिला को चित्रकूट घुमाने के बहाने ले जा कर के राजापुर में हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान महिला लेखपाल हत्याकांड खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि चकबंदी लेखपाल किरण रूपोलीया पत्नी स्वर्गीय कृष्ण कुमार रूपोलीया निवासी एल-2 बुधविहार कालिदीपुरम प्रयागराज वर्तमान में तहसील चायल में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत थी और 07 जनवरी 2023 को घर से ड्यूटी हेतु तहसील चायल आई थी और अपनी ड्यूटी पर भी मौजूद रही लेकिन वापसी रात्रि 08:00 बजे तक वह घर नही पहुँची ड्यूटी से वापस घर ना पहुंचने वाली महिला लेखपाल का मोबाइल नंबर बंद जाने लगा जिस पर महिला लेखपाल किरण देवी के लड़के शौर्यजीत परेशान हो गए।

उन्होंने अपनी मां की काफी खोज बीन की लेकिन महिला लेखपाल के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी जिस पर महिला लेखपाल के बेटे ने थाना पिपरी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला लेखपाल की तलाश की उसी दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर अंतर्गत एक महिला का शव मिला हुआ है, जिसे महिला लेखपाल के बेटे शौर्यजीत द्वारा शिनाख्त की गई तथा वादी द्वारा थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी को तरमीम करते हुए मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। महिला लेखपाल का शव पाए जाने के बाद हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर हत्याकांड के खुलासे को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने चार आरोपियों को महिला लेखपाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुभम मिश्रा पुत्र स्व0 शिव नरेश मिश्रा निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल, विक्रम सिंह उर्फ विक्कू पटेल पुत्र बादाम सिंह निवासी फरीदपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी हाल पता नेवादा थाना सरायअकिल, आशीष पासी पुत्र मनोज कुमार निवासी बहुगरा थाना सराय अकिल व मुनील पासी पुत्र स्व0 छोटू निवासी गोपालपुर सेवथा थाना पिपरी को महिला लेखपाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें