Mon. Dec 23rd, 2024

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, चले ईट पत्थर , लगी एक छात्र को गम्भीर चोट, पुलिस ने कहा नही चली है गोली ,आपसी रंजिश मे हुआ विवाद

यूपी के कौशांबी जिले में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ है। पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई। इस दौरान प्रधान पक्ष की तरफ से फायरिंग की बात कही गई है,लेकिन पुलिस का कहना है की कोई फायरिंग नही हुई है । कोचिंग से घर लौट रहे छात्र आयुष के चेहरे पर चोट लगी है। घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव के माहौल के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घटना जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रमसहाईपुर गांव की है। जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर विवेक केसरवानी पीड़ित छात्र का इलाज कर रहे है ।

एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रमसहाईपुर गांव में वर्चस्व को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षो में तोड़फोड़, पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जिसमे एक बच्चा जख्मी घायल हुआ है। गोली चलने की अभी पृष्टि नही हुई है, फिर भी घायल बच्चे का एक्सरे कराया जा रहा है। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें की वर्तमान प्रधानपति चंद्र प्रकाश और पूर्व प्रधान राज करन के बीच पुरानी रंजिश है। वर्चस्व को लेकर आज वर्तमान प्रधान के पति ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रधान पर धावा बोल दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी के साथ आगजनी का प्रयास किया गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद वर्तमान प्रधान पति की तरफ से तमंचे से फायरिंग की गई है, जिसमे कोचिंग से घर लौट रहे दसवीं के छात्र आयुष के चेहरे पर गोली लग गई ।

फिलहाल घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने छात्र के चेहरे पर लगी चोट का इलाज किया जा रहा,अब छात्र की हालत सामान्य है। जबकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोली नहीं चली है झगड़ा हुआ है ,मामले की जांच की जा रही है दोसियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें