कौशांबी मे मेडिकल माफिया पर आखिर कब होगी कार्रवाई, प्रतिबंधित दवाओं का है मेडिकल स्टोर में जखीरा, अवैध कमाई से बनाई अरबों की बेनामी संपत्ति की चर्चा
👉 आखिर कब होगी प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वालों पर कार्रवाई । खुलेआम मूरतगंज के कुमार मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित दवाएं, क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय।
👉 मानक विहीन चल रहा है मेडिकल स्टोर, खरीद-फरोख्त की नहीं होती कोई एंट्री, नही दिया जाता है दवा खरीद-फरोख्त का भी बिल, बिना बिल वाउचर चल रहा काम, ड्रग इंस्पेक्टर आखिर कब देंगे ध्यान …
कौशांबी। धड़ल्ले से हो रही बूप्रेनोरफीन, ट्रामा डोल, क्लोराजीपॉम, डायजापाम, क्लोराजीपॉम की बिक्री। एप्राजॉलेम, फोर्टविन इंजेक्शन, कोरेक्स सिरप, कैरी सोमा, एमटी किट की धड़ल्ले से बिक्री। प्रतिबंध के बाद भी मेडिकल स्टोर संचालक धड़ल्ले से बेच रहा है ऐसी दवाइयां । मेडिकल स्टोर में ही संचालित हो रही है क्लिनिक, सिप्ट में बैठते हैं कई सरकारी डॉक्टर । मेडिकल जगत का माफिया है स्टोर संचालक, विभागीय अफसरों की मिलीभगत भी आई सामने।
प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार से अर्जित कर रखी है अरबो की संपति, आखिर कब होगी इसकी आय से अधिक और बेनामी संपत्ति की जांच । ड्रग इंस्पेक्टर की भी भूमिका संदिग्ध, आज तक नहीं हुई है मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई । थाना कोखराज क्षेत्र के कुमार मेडिकल स्टोर मूरतगंज का मामला ।
अमरनाथ झा पत्रकार , मो0 – 8318977396