Sun. Apr 28th, 2024

जिला अस्पताल में मरीजों से हो रही है खुलेआम लूट, सीएमएस और सीएमओ खामोश, बिना रेडियोलॉजिस्ट डिग्री होल्डर के चल रहे हैं कई दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटर

👉 इमरजेंसी में बैठने वाला डॉक्टर मेडिकल के नाम पर मरीजों से करते हैं लूट, लिखते हैं मीरोपिनम इंजेक्शन मेडिकल स्टोर से बना है डॉक्टरों का प्रति इंजेक्शन में मोटा कमीशन ।

कौशांबी । जिले में धड़ल्ले से चल रहा है बिना डिग्री होल्डर के अल्ट्रासाउंड सेंटर । कई दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार, बिना रेडियोलॉजिस्ट डिग्री के अनफ्रेंड लड़कों से कराया जाता है अल्ट्रासाउंड। दी जा रही है उल्टा सीधा रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमओ मौन, जिला अस्पताल में नहीं रूक रहा है पेशेंट ट्रांसफर का खेला । पूरी रात सीएमएस के इशारे पर मरीज किए जाते हैं प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर । नहीं रुक रहा है जिला अस्पताल के इमरजेंसी में मिरोपिनम इंजेक्शन लिखने का धंधा ।2500 से 3000 में मंगाए जाते हैं मीरोपीनम इंजेक्शन, पंद्रह सौ से ₹2000 बंधा है प्रति इंजेक्शन में इमरजेंसी के बैठने वाले डॉक्टर का कमीशन ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें