जिले में कोचिंगो पर कब लगेगी लगाम, शिक्षा के नाम पर लूट रहे हैं संस्थान, जिले में चल रही है कई दर्जन बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग, विभागीय अधिकारियों मिली है मौन स्वीकृति, करारी थाने के बगल में बिना रजिस्टर्ड चल रही है ब्राइट फ्यूचर कोचिंग
👉 करारी थाने के बगल में अवैध तरीके से वर्षों से चल रहा है ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान, 800 से लेकर 1200 प्रति छात्र ले रहा है फीस, कोचिंग में है सैकड़ों से ज्यादा लड़के ।
👉 वर्षों से चल रहे हैं जिले में धड़ल्ले से अवैध तरीके से कोचिंग संस्थान । छात्रों से की जा रही है मोटी धन उगाही ।
बता दें कि ना तो कोचिंग का है रजिस्ट्रेशन, ना फायर एनओसी, ना एनबीसी की एनओसी फिर भी करारी में धड़ल्ले से चल रहा है ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान । कोचिंग संचालक बता रहा हैं कि जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां रजिस्टर्ड है उसका संस्थान, सुभाषिनी मैडम आदि लोगों को जाता रहा है संस्थान से बंधी है मंथली रकम इसी वजह से धड़ल्ले से वर्षों से कोचिंग चल रही है । यही वजह है आज तक अवैध कोचिंग संस्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । शिक्षा के नाम पर चल रहे हैं कई दर्जन कोचिंग संस्थान छात्रों से धन उगाही कर रहे हैं ।
आखिर कब होगी जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां से इन अवैध कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई ,आखिर क्यों नहीं हुई है वर्षों से करारी में चल रहे फ्यूचर ब्राइट संस्थान पर कार्यवाही, कैसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है संस्थान यह एक बड़ा सवाल है । जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां कुल 18 कोचिंग रजिस्टर्ड है लेकिन वास्तविकता यह है कि यह रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थान भी मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं । करारी में अवैध संचालित कोचिंग पर कब होगी f.i.r. साथ ही सामान जप्त होने का है प्रावधान ।
इसी प्रकार करारी थाना क्षेत्र के भैला मखदुमपुर निवासी जितेंद्र ने ब्राइट फ्यूचर कोचिंग की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की है जिस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है ।
अमर नाथ झा पत्रकार