आखिर कहां गायब रहता है कौशांबी सीएमओ का स्टोनो , कौन है स्टोनो नहीं है किसी को पता,
कौशांबी ।
👉 गोरखपुर से ट्रांसफर होने के बाद स्टोनो मोहम्मद निसार का हुआ है कौशांबी में आगमन लेकिन है आज तक लापता
👉 क्या विभाग को स्टोनों की नहीं है कोई जरूरत या फिर उसकी जगह पर चल रहा है सब गोलमाल ।
सूत्रों की माने तो बिना नौकरी किए ही ले रहा है सैलरी, दो तरह का बना है सीएमओ ऑफिस में रजिस्टर, एक में लगता है मेडिकल और दूसरा बिना मेडिकल का बन रही हाजिरी । नहीं है स्टेनो के बारे में किसी को कोई जानकारी, आखिर कौन देख रहा है स्टोनो का कार्यभार । चर्चाओं पर जाएं तो लोग कहते हैं कि 1 साल तक व्यक्ति मेडिकल में रह सकता है । आखिर ऐसी कौन सी है स्टोनों को बीमारी ,जिसका चल रहा इलाज। यदि चल रहा है मेडिकल पर तो आखिर कौन सी है ऐसी बीमारी या फिर सीएमओ कार्यालय में कुछ चल रहा है कारनामा कैसे होगा इस खेल का खुलासा ।
इस मामले में जब सीएमओ से हुई बात तो उन्होंने कहा की मेडिकल पर चल रहा है स्टोनो, मामला उनकी पूरी जानकारी में है,सैलरी देने वाली बात को बता रहे हैं निराधार । अब देखना है कि जिला प्रशासन क्या इस स्टोनो के मामलों की कराएंगे जांच, बताया जाता है कि दिसंबर से गोरखपुर से ट्रांसफर होकर आया है स्टेनो निसार , फिलहाल जो भी हो मामला कुछ गड़बड़ है । यह तो जांच के बाद ही होगा खुलासा ।
अमरनाथ झा पत्रकार