पूर्व तहसीलदार की हत्या या फिर मौत ,जल्द उठेगा इस राज से पर्दा, अपने ननिहाल से लौट रहे थे अपने घर प्रयागराज – रास्ते में हुई घटना, कोखराज थाना मे हुई रिर्पोट दर्ज, सीओ करेंगे मामले की जांच
तहसीलदार की मौत बनी रहस्य, हत्या य दुर्घटना सीओ सिराथू करेंगे मामले की जाँच ।
कौशाम्बी । जिले के कोखराज पुलिस की घोर लापरवाही व उदासीनता आ रही थी सामने, मृतक तहसीलदार की पत्नी द्वारा थाने में तहरीर देनें के बावजूद कोखराज पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही थी । दुर्घटना है या साजिश मौत के शिकार हुए तहसीलदार की उनके ननिहाल सहजादपुर के पूर्व प्रधान से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी । ,परिवार वालों नें उन लोगों पर आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान की कोई साजिश है ,क्योंकि पूर्व में भी कई बार मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे चुके थे । परिवार के लोगों को गुप्त सूचना भी मिली थी कि उक्त गाँव में पूर्व प्रधान के पुत्र द्वारा तहसीलदार की मौत पर मिठाई बाँटकर जश्न मनाया जा रहा है जो हत्या की ओर इशारा करती है ।
मृतक संतोष सोनकर की पीड़ित पत्नी कुसुम सोनकर की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर इसकी तह तक जाकर जाँच करना कोखराज पुलिस के लिए बेहद जरूरी था , लेकिन कोखराज पुलिस की इस मामले मे घोर लापरवाही हुई है । यही वजह है कि परिवार वालों को इंस्पेक्टर पर हत्यारों से साँठ -गांठ का शक पैदा हो गया है, फिलहाल काफी प्रयास के बाद 31 मई 2022 को आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है और अब इसकी जाँच स्वयं तेजतर्रार ईमानदार क्षेत्रधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह करेंगे ,जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है । अगर तहसीलदार के मौत की निष्पक्ष जाँच हुई तो निश्चित ही बड़े गहरे राज पर से पर्दा उठ सकता है ।