Mon. Apr 29th, 2024

फिर कानूनगो विवादित जमीन को कल नापने के लिए बना रहा है प्लान, नायब तहसीलदार के यहां से खरीददार राम सुरेश का नाम हो चुका है निरस्त , सिर्फ कागजों पर बिकती रही तीन चार लोगों के हाथ विवादित जमीन, नहीं मिला किसी को कब्जा

👉 विवादित एवम दौरान मुकदमा खरीदा है राम सुरेश मास्टर ने जमीन , 10 वर्षों में तीन लोगों के हाथों बिक चुकी है जमीन लेकिन नहीं रहा है किसी का कब्जा । सिर्फ कागजों में बिकती रही है विवादित जमीन ।

👉 जमीनी विवाद को लेकर कभी हो भी हो सकता है दो पक्षों में खूनी संघर्ष , बार-बर विवादित जमीन को नापने के लिए कानूनगो से मिल फिराक मे है रामसुरेस ।

कौशांबी। मंझनपुर तहसील के ग्राम भैला मखदुमपुर का है विवादित मामला । गरीब विधवा महिला विमला सोनी की जमीन पर दबंग मास्टर व उसकी पत्नी करना चाह रही है जबरन कब्जा । कई वर्षों से न्यायालय सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी कोर्ट में विक्रेता मंजू साहू द्वारा कब्जा पाने के लिए दाखिल किया गया था मुकदमा । आज तक कई वर्षों से चल रहा है मुकदमा ,मुकदमे के दौरान भैला गांव निवासी राम सुरेश मास्टर ने करा लिया रजिस्ट्री, क्रेती और विक्रेती का नहीं था उस जमीन पर कब्जा । राम सुरेश ने माननीय उच्च न्यायालय से तथ्यों को छुपाकर कराया है डायरेक्शन, नाप कराने के लिए बना रहा दबाव । जबकि राम सुरेश पुत्र बच्चा लाल का नाम सदर नायब तहसीलदार के यहां से खतौनी में चढ़ाने के पारित आदेश वाद सं0 1982 धारा 34/35 भी हो चुका है । वर्तमान कानूनगो से मिलजुल कर नाप कराने के फिराक में लगा है मास्टर राम सुरेश ,जबकि उसका नाम हो चुका है निरस्त । अधिकारियों एवं उच्च न्यायालय को गुमराह करने वाला शातिर राम सुरेश एवं उसकी पत्नी विधवा महिला की जमीन को करना चाहते हैं कबजा । राम सुरेश ने आराजी नंबर 418 ,419 रजिस्ट्री में लिखाया है गलत चौहद्दी, सड़क से सटी जमीन को दिखाया है रोड और आबादी से 100 मीटर दूर और कब्जा कर रहा है सड़क से लगी जमीन । पीड़ित विधवा महिला विमला सोनी अधिकारियों के यहां लगा रही है चक्कर ।

 विमला देवी की माने तो मास्टर राम सुरेश ने फर्जीवाडा करके नौकरी लिया है । भैला गाव में शिक्षा मित्र रहते कैसे इसने किया है b.Ed  और डिग्री हासिल करके बना है मास्टर बना है भी जांच का विषय है । स्कूल के रिकार्ड को फाड़कर गायब कर दिया है ।  इसकी पत्नी मंजू देवी पत्नी राम सुरेश भी फर्जी तरीके से हाई स्कूल की मार्कशीट बनवा करके नौकरी आंगनवाड़ी में कर रही है । यदि इनकी दोनों की जांच कराई गई, तो बड़ा खुलासा होगा  । विमला देवी की पूर्वजों की है जमीन ,उसके पति ससुर देवमन के मरने के पश्चात सहखतेदार रामजी व रामदीन ने अपना नाम चढ़ावा कर जमीन को बेच दिया है । उक्त आराजी नंबर 418, 419 अब तक चार पांच लोगों के हाथों में बिक चुकी है,लेकिन किसी का कब्जा नही रहा है । 10 वर्षों के मध्य चार पांच लोगों को हो चुकी है रजिस्ट्री लेकिन किसी का भी नहीं रहा है आज तक उस जमीन पर कब्जा और विमला देवी का हमेशा उसी जमीन पर कब्जा रहा है ,कागजों पर जमीन बिकती रही है लेकिन मौके पर जमीन पर किसी क्रेता विक्रेता का कब्जा नहीं रहा है । अब जबरन दबाव बनाकर राम सुरेश व उसकी पत्नी मंजू करना चाहती है जमीन पर कब्जा । विमला देवी ने उच्च अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें