Mon. Dec 23rd, 2024

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन रद्द कराने पहुंचे दिवाकर नाथ त्रिपाठी, एआरओ सिराथू ने किया शिकायत पत्र खारिज, इलेक्शन शेड्यूल कि नहीं मिली काफी,1:54 पर दिया था शिकायत

कौशांबी ।

जिले की सिराथू विधानसभा 251 में चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपत्ति लगाने पहुंचे दिवाकर नाथ त्रिपाठी ।

👉 एआरओ सिराथू को प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने डिप्टी सीएम का पर्चा खारिज करने का दिया प्रार्थना पत्र ।

कौशांबी जनपद में सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नामांकन पत्र खारिज कराने के लिए दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम की शिक्षा से संबंधित फर्जी डिग्री के बारे में एवं उनके कसिया स्थित पेट्रोल पम्प के लाभ के बारे में शिकायत पत्र देकर आपत्ती देने पहुंचे लेकिन एआरओ ने यह कहकर शिकायत खारिज कर दी कि उनका समय समाप्त हो गया है । 11:00 बजे के पहले शिकायत पत्र देना चाहिए था।

डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने कहा कि उनकी स्नातक /समकक्ष की लगी डिग्री हिंदी साहित्य सम्मेलन से प्रथमा , मध्यमा , उत्तमा गलत है । उनके नाम पेट्रोल पम्प का लाइसेंस कसिया में स्थित है एवं अन्य आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द करने की शिकायत पत्र दिया लेकिन एआरओ ने 1:54 मिनट पर शिकायत पत्र लेकर यह कहके शिकायत खारिज कर दी कि उनका समय 11 बजे ही समाप्त हो चुका है ।

दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए पत्र में कहा है कि प्रथमा ,मध्यमा और उत्तमा कि इनकी डिग्री कूट रचित एवं फर्जी है जो अनुक्रमांक 3238 वर्ष 1996 में लगी है वह किसी मंजू सिंह के नाम पर डिग्री है जो आरटीआई से प्राप्त हुआ है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इनका कामधेनु फीलिंग स्टेशन इंडियन आयल का पेट्रोल पम्प कसिया में जो स्थित है उसके यह प्रोपराइटर है जो लाभ का पद है, इसलिए अनुच्छेद 191 के तहत भी यह नामांकन खारिज करने योग्य है ।

एआरओ सिराथू ने इनकी शिकायत पत्र को खारिज करते हुए फिलहाल डिप्टी सीएम का चुनाव निरस्त नहीं किया है । दिवाकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपत्ती निस्तारण ,निर्वाचन शेड्यूल की कॉपी कहीं भी नहीं लगाई गई है और ना तो कहीं सूचित किया गया है जो समय से पहले प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं की गई है । जबकि यह समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होता है । फिलहाल यह मामला जिला प्रशासन एवं आबजर्वर के लिए जांच का विषय है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें