Sat. May 11th, 2024

जिले में कुल 44 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, जिसमें 15 प्रत्याशी होंगे निर्दलीय, सिराथू से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पल्लवी पटेल तो मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज की प्रतिष्ठा दांव पर

कौशांबी । जिले के विधानसभा चुनाव 2022 में कुल दाखिल हुए 59 नामांकन पत्र , 44 पाए गए सही ।

तीनों विधानसभा सीट से 44 नामांकन पाए गए वैद्य । जिसमें से 8 विधानसभा मंझनपुर के है, 17 चायल और 19 विधानसभा सिराथू में प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव । जिले में कुल 44 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव ।

मंझनपुर में सपा से प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज, बसपा से नीतू कनौजिया, भाजपा से लाल बहादुर, कांग्रेश से अरुण विद्यार्थी । वही सिराथू मे भाजपा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा गठबंधन से पल्लवी पटेल , बसपा से मुंसिफ उस्मानी और कांग्रेसी सीमा देवी और चायल में बसपा से अतुल द्विवेदी, सपा से पूजा पाल, कांग्रेस से तलत अजीम , अपना दल गठबंधन से नागेंद्र सिंह पटेल चुनाव लड़ेंगे ।
15 प्रत्याशी लडेंगे निर्दलीय चुनाव । सिराथू विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे संतोष तिवारी को बदलकर उसकी जगह मुंसिफ उस्मानी को प्रत्याशी बनाया गया है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें