Mon. Dec 23rd, 2024

करारी में यातायात माह नवंबर एवं मिशन शक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्य अतिथि रहे आईजी प्रयागराज, डीएम एवं एसपी भी रहे मौजूद

👉 डा0 रिज्वी कॉलेज आफ-ला करारी में यातायात माह नवंबर जन जागरूकता कार्यक्रम एवं मिशन शक्ति के तहत हुआ कार्यक्रम ।

👉 मुख्य अतिथि ही रहे डॉ0 राकेश सिंह आई0जी प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम वर्मा

 सीओ सदर के0जी सिंह एवं लगभग 2 दर्जन महिलाा आरक्षियों को अच्छे कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित ।

कौशांबी । जिले के डॉ0 रिज़वी कॉलेज ऑफ़ लॉ करारी में यातायात माह नवंबर के तत्वाधान में जन जागरण गोष्टी कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे आई0जी प्रयागराज डा0 राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुजीत कुमार तथा एसपी राधेश्याम वर्मा मौजूद रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई0जी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । मिशन शक्ति के तहत लगभग दो दर्जन महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया । यातायात माह कार्यक्रम के तहत अच्छे कार्य करने वालों को भी किया गया सम्मानित ।

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में एक्सीडेंट की दुर्घटना से मरने वाले लोगों की संख्या प्रतिमाह 16 है जबकि अपराध के तहत हत्या का रेशियो मर्डर 3 है । इस तरह से देखा जाए तो यातायात नियमों का पालन ना करने से प्रतिमाह 16 लोगों की जिले में मौत हो रही हैं । यदि यातायात नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटना से होने वाली मौत को रोका जा सकता है । इस कार्यक्रम को कराते हुए एसीसीआई के स्टेट हेड लवलेश कुमार ने कहा की दुर्घटना से होने वाले मौत को बचाने के लिए हम सबको यातायात के नियमों को पालन करना चाहिए और यदि किसी के साथ दुर्घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करके मदद करनी चाहिए ।

कार्यक्रम में डॉ0 रिज़वी कॉलेज ऑफ़ ला के मैनेजर रसिद रिज्वी व क्षेत्राधिकारी सदर के0जी0 सिंह एवं एसीसीआई के स्टेट हेड लवलेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें