चायल विधायक संजय गुप्ता के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट पढने के बाद क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश, विधायक ने कहा कि ऐसी पोस्ट डाल कर देश विरोधी ताकत से जुड़े लोग क्षेत्र में खराब कर जाना चाहते हैं अमन और शांति
Chayal vidhayak चायल विधायक संजय गुप्ता के बारे मे सोशल मीडिया में दानिस अली की पोस्ट को पढ़कर कार्यकर्ताओं और जनता में आक्रोश।
👉 विपक्ष पार्टी के एक व्यक्ति ने लिखा की विधायक की टांग खींचने के बाद मुर्गे की टांग खींचने में आ रहा मजा , इससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने में उमड़ा आक्रोश
कौशांबी । चायल विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ दानिश अली नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसपर लिखा कि कल विधायक संजय गुप्ता की टांग खींचने के बाद आज मुर्गा की टांग खींचा, इसमें मजा आया । इस पोस्ट को पढ़ने के बाद क्षेत्रीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है । कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक के खिलाफ इस तरह की पोस्ट डालने वाले किसी देश विरोधी संगठन से जुड़कर चायल क्षेत्र की जनता में आक्रोश फैलाना चाहते हैं । इसके बाद जनता में आक्रोश फैल गया है और इस पोस्ट को पढ़कर भड़के कार्यकर्ताओं ने बयानबाजी किए हैं ।
उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर इस तरह की पोस्ट डालने वालों और क्षेत्र में अमन शांति खराब करने के लिए ऐसी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है।
इस मामले में जब चायल विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो देश विरोधी ताकतों से मिलकर क्षेत्र में अमन चैन, शांति का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से पोस्ट डाल रहे हैं । इस तरह के पोस्ट व बयान डालकर यह समाज में दंगा ,फसाद व झगड़ा कराने के मंसूबे से यह कार्य कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होंगे । चायल क्षेत्र की जनता सब कुछ जानती है कि कौन जनता के हित में काम कर रहा है और कौन जनता को बरगलाने का काम कर रहा है यह भली भांति जनता परिचित है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग जो माफिया गैंग से जुड़े हुए लोग हैं और महंगी महंगी गाड़ियों से चल रहे हैं जिनका कोई इनकम नहीं है । ऐसे लोगों की फंडिंग कहां से हो रही है, इसकी जांच कराने की जरूरत है और जल्द ही ऐसे लोगों के कारनामों को जांच करा कर पर्दाफाश किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जो लोग गांव में सरकारी जमीन हडपकर भूमाफिया बने हुए हैं और जनता में गलत संदेश देने का काम कर रहे हैं जल्द ही प्रशासन जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा ।