Thu. May 9th, 2024

विधायक की टांग खीचने की पोस्ट डालना दानिश अली को पड़ा महंगा, दूसरे को भूमाफिया कहने वाला खुद निकला भू माफिया, एसडीएम ने दानिश अली के कब्जे से मुक्त कराई सरकारी जमीन, जल्द होगी उस पर कानूनी कारवाही

दूसरे को भू माफिया कहने वाला खुद ही निकला भू माफिया, दानिश अली होगी कार्रवाई ।

जाँच के बाद एसडीएम ज्योति मौर्य ने दिए कार्यवायी के निर्देश, पुलिस प्रशासन भी दानिश अली  की खंगाल रही है कुंडली ।

कौशाम्बी  । बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) के प्रदेश अध्यक्ष दानिश अली ने चायल विधायक संजय गुप्ता पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली थी जो उसके लिए बहुत महंगा पड़ गया । चार दिनों पूर्व दानिश अली ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला था की विधायक की टांग खींचने के बाद आज मुर्गे की टांग खींचा जिसमें बड़ा मजा आया । उसके इस बयान के बाद चायल क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया ।  उसने एक अन्य पोस्ट में विधायक को भू-माफिया बताया था लेकिन आज खुद भू माफिया निकला और उसके कब्जे से चायल एसडीएम ने 14 बिसुवा सरकारी जमीन को मुक्त कराया है ।

बता दें कि दूसरे को भूमाफिया कहने वाला दानिश अली खुद एक भूमाफिया निकला । चायल तहसील के रसूलपुर ब्यूर गांव में आराजी नंबर 1206 जो ग्राम सभा की आबादी है । उसमें लगभग 14 विश्वा से अधिक जमीन दानिस ने कब्जा कर रखा था ।

विकास कार्य व गरीबो की  विधायक की लोकप्रियता से तँग आकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए ऊल-जलूल बयान सोशल मीडिया पर कर रहा था । ग्रामीणों व बीजेपी कार्यकर्ताओं के दखल के बाद रसूलपुर ब्युर में दानिश अली की हुई जाँच तो खुद ही भू माफिया निकला है । गांव मे आबादी की 14 बिसुवा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था जिसमें तालाब खुदा कर मछली पालन कर रहा था ।

यदि इस बीएमपी के नेता की निष्पक्ष जाँच हुई तो और भी कई सनसनी खेज खुलासे हो सकते है । इस मामले में भी उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दानिश अली ने आबादी की 14 बिस्वा से ज्यादा जमीन कब्जा कर रखा था जिसे तहसीलदार एवं उनकी टीम भेजकर जमीन को खाली करा लिया गया है और उसे भूमि प्रबंधन समिति को सौंप दिया गया है । फिलहाल दानिश अली की कुंडली पुलिस द्वारा दी खंगाली जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें