Mon. Dec 23rd, 2024

सांसद विनोद सोनकर का फिर हुआ एक नया वीडियो वायरल, पार्टी में भी होने लगी है किरकिरी, कई पार्ट में वायरल हो चुका है वीडियो

कौशांबी में भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के टन टना टन के अपार सफलता के बाद वैश्य समाज को दलित समाज के खौफ का नसीहत देने का पार्ट-3 लॉन्च, पार्ट-4 में कल दोपहर 02:00 बजे जरूर देखिएगा जमीन कब्जाने का सौदागर सांसद के थ्री स्टेप ।

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। कभी ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रबुद्धजनों से माफी मांगने वाले भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर अब वैश्य समाज को दलित समाज के खौफ का नसीहत देकर अवैध कमाई का अपना जरिया बना रहे है। टन टना टन के आपार सफलता का के बाद भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर पार्ट-3 सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी खासी फजीहत हो रही है।

इस वायरल वीडियो में विनोद सोनकर वैश्य समाज के एक पीड़ित व्यक्ति को पहले पासी, खटिक, चमार, पासी, मल्लाह के नाम का धौंस दे रहे है। वह अवैध कमाई के लिए वैश्य समाज को नसीहत दे रहें है कि जहाँ खटिक, चमार, पासी, मल्लाह जमीन पर काबिज हो वहां भूल के मत जाना। उनके पास खोने का कुछ भी है नही, उतनी ही जमीन है। ऐसी कुछ जातियां हैं उनके पास कुछ खोने का है ही नही। अगर उनसे भिड़ोगे तो वह जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। उनको लगेगा चलो इसी बहाने उन्हें जेल में फ्री खाना खाने को मिलेगा। इससे जुड़े पार्ट-4 कल दोपहर 02:00 बजे लॉन्च होगा। बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ जहां विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है तो वहीं दूसरी ओर जिले में वैश्य समाज के लोग बेहद नाराज है। ऐसे में अब सवाल यह है कि ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के बाद प्रबुद्धजनों से मांफी मांगने वाले विनोद सोनकर क्या वैश्य समाज से भी माफी मांगेंगे। यकीन मानिए यदि ऐसा हुआ तो फिर उन्हें माफीबीर का तमगा भी मिलना चाहिए।

अमरनाथ झा, वरिष्ठ पत्रकार, कौशांबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें