कादिराबाद गोशाला में कई पशु की मौत,कुत्ते नोच कर खा रहे गोवंश
गौशाला में 5 केयर टेकर है तैनात,मौके पर सिर्क एक की मिला मौजूद , दर्जनों से ज्यादा गोवंश को नही है ईयर टैगिंग
कौशांबी। जिले के सदर तहसील के कादिराबाद गांव के बृहद गौशाला में आज कई पशुओं की मौत हो गई है और दर्जनों से ज्यादा गोवंश पशु बीमार तड़प तड़प कर मर रहे हैं। मृत पशुओं को कई कुत्ते नोच कर खा रहें है और केयर टेकरो को कोई चिंता नहीं है । गौशाला में गोबर और गंदगी का अंबार लगा है । गौशाला में तो कई पशु तड़प रहे है उनका ईलाज भी नही हो रहा है । 5 केयर टेकर है गौशाला मे तैनात है लेकिन मौके पर एक ही मौजूद मिला है । पशुओं के खाने का भी ठीक से व्यवस्था नहीं है । गोशाला में 420 पशु बताए जा रहे लेकिन दर्जनों से ज्यादा गोवंशी के ईयर टैगिंग नही है । यहा पशुओ का ईलाज नही हो रहा है , कई दिनों से पशु चिकित्सा अधिकारी नही गया है । सदर तहसील के मंझनपुर के कादिराबाद गांव में बृहद गौशाला का मामला है ।