Sun. Apr 28th, 2024

कल 8 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम , कई ग्राम पंचायत में अयोजित होगा कार्यक्रम

ग्राम पंचायत- कसिया, सैदनपुर, सिकन्दरपुर बजहां, सरांय यूसुफ, कनैली, लौगावां, रघुनाथपुर, एड़हरा, लोहरा, रसूलपुर टप्पा, महॅगूपुर एवं जाफरपुर महावां गांव में होगा कार्यक्रम ।

कौशाम्बी ।जनपद की ग्राम पंचायत- कसिया, सैदनपुर, सिकन्दरपुर बजहां, सरांय यूसुफ, कनैली व लौगावां में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा रघुनाथपुर, एड़हरा, लोहरा, रसूलपुर टप्पा, महॅगूपुर व जाफरपुर महावां में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा।

स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा ।

 

——————————————————————-

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माण/फिनीशिंग के कार्यों में और तेजी लाने के दिए निर्देश

कौशांबी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों/फिनीशिंग के कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। डीएम ने गेट निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्यां की निरीक्षण के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान खिड़की तथा सेनेटरी आदि फिनीशिंग के कार्यों को और टीम लगाकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने लेक्चर रूम में शेष रह गये फिनीशिंग के कार्यों तथा ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लिफ्ट लगाये जाने की कार्यवाही में भी तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने प्रस्तावित नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की विस्तार शाखा के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्यों में और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्हांने अस्पताल परिसर में निजी वाहन खड़ी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने एमसीएच विंग बिल्डिंग में छत पर बनी पानी की टंकी के लीकेज को शीघ्र ठीक कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अस्पताल के गेट के बाहर निजी एम्बुलेन्स खड़ी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को निर्देशित किया कि नियमानुसार निजी एम्बुलेन्स के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज श्री के0के0 श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

——————————————————————–

एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 08 दिसम्बर को

कौशाम्बी। जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 08 दिसम्बर 2023 को आर0एन0 मालवाय इण्टर कालेज, कडा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कई कंपनियों के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी श्री गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में न्यूनतम् हाईस्कूल उत्तीर्ण के साथ-साथ आई0टी0आई0 डिप्लोमा एवं कौशल उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकतें हैं। अधिक जानकारी विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त की जा सकती हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः10 बजे पहुॅचकर प्रतिभाग कर सकतें हैं।

————————————————————————–

जिलाधिकारी ने की ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

एडीओ(पं0) सिराथू को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

कौशाम्बी। डीएम सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम-ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बच्चों का आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खण्ड शिक्षाधिकारियां को एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा अपेक्षित संख्या से कम विद्यालयों का निरीक्षण करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि ठीक प्रकार से कार्य न करने/लापरवाही बरतने वाले खण्ड शिक्षाधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाय। उन्होने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर के तहत कराये जा रहें प्रत्येक कार्यों की विद्यालयवार विस्तृत समीक्षा के दौरान कुछ विद्यालयां में अभी तक बाउण्ड्रीवाल का निर्माण एवं टाइल्स का कार्य शेष पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एडीओ(पं0) सिराथू को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर शेष रह गये कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान बच्चां को मानक के अनुसार भोजन प्रदान कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें