Mon. Dec 23rd, 2024

चंद्रपुर महाराष्ट्र में गगन मलिक फाऊंडेशन की बैठक संपन्न

समन्वयक महासचिव पद पर विकास तायडे की नियुक्ति , नई कार्यकारणी की हुई घोषणा..

रामविशाल पासवान कौशाम्बी /इलाहाबाद  उत्तर प्रदेश को गगन मलिक फाउंडेशन के कोर कमेटी का बनाया गया सदस्य ।

चंद्रपुर महाराष्ट्र। विगत दिनों चंद्रपुर महाराष्ट्र में गगन मलिक फाऊंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल डीबी में संपन्न हुई। कार्यक्रम में
बैठक की अध्यक्षता गगन मलिक फाऊंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धम्म दूत गगन मलिक के द्वारा की गई। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।अध्यक्ष की अनुशंसा पर पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया।

चंद्रपुर के प्रो0 विकास तायड़े को समन्वयक महासचिव पद पर फाउंडेशन में अहम पद पर नियुक्त किया गया है । फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पी0एस खोबरागड़े सर नागपुर एवं मोहनराव वाकोडे महू इंदौर मध्यप्रदेश इनको सदस्यता अभियान का अध्यक्ष बनाया गया है । इस के अतिरिक्त कोर कमेटी सदस्य के रूप में अनिरुद्ध दुफारे सौसर ,विनयबोधी डोंगरे, प्रशांत ढेंगरे,विशाल कांबले,वर्षा मेश्राम,गुणवंत सोनटक्के,अमित वाघमारे,काशीनाथ इंगले मुंबई, रामविशाल पासवान इलाहाबाद, बाडू अल्हाड पुणे, कृष्णा केसरी झारखंड,सौरभ सुमनजी नवादा बिहार,गायकवाड गुरुजी,रवि सवाई थूल,लीगल एडवायजर एडवोकेट संतोष आनंद जी जबलपुर की नियुक्ति की गई। आप किसी  भी फाउंडेशन के कार्यों के संदर्भ में कोई जानकारी चाहते हैं तो निम्नलिखित लोगों से संपर्क कर सकते हैं। विकास तायड़े ,समन्वयक महासचिव ,गगन मलिक फाऊंडेशन ,अमित वाघमारे ।

आमरनाथ झा पत्रकार ( 9415254415 ,8318977396 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें