Mon. Dec 23rd, 2024

पारस ग्रीन मुंडेरा में फ्लैट दिलाने के नाम पर वसूला करोड़ों, लोगों को देता रहा झांसा, मुंडेरा बाजार में कल लोगों ने शशांक को पकड़ा, सौंपा पुलिस के हवाले

👉 ठगी करने वाले नटवरलाल शशांक चंद को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा, सौंपा पुलिस के हवाले,सैकड़ो लोगों से वसूला लगभग 5 करोड़ ।

👉 सितम्बर 2022 से कर रहा था एलाटमेंट के नाम पर वसूली । उसके गैंग में कई लोग है सामिल..

👉 हवाई जहाज फ्लाइट से करने जाता था बॉम्बे मे डिनर,16 मार्च को किया था धूमधाम से अपनी शादी….

प्रयागराज के मुंडेरा में पारस ग्रीन फ्लैट दिलाने के नाम पर सशांक चंद्र पुत्र कल्लू ने पारस ग्रीन में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की वसूली की है । शशांक चन्द्र प्रीतमनगर इलाके मे 109 – टाइप 2 केंद्रांचल कालोनी ,गयासुद्दीनपुर उपरहार थाना धूमनगंज का निवासी है जिसका आधार न0 ( 590020064734 ) है । उसने लगभग 5 करोड़ रुपए वसूल किया है ।

लोगों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी,और 2 बीएचके फ्लैट दिलाने के नाम पर किसी से 1 लाख तो किसी से 3 लाख ,किसी से 6 लाख रुपए वसूली की है । अपने बारे मे लोगों से कहता था की वह पारस ग्रीन में काम करता है और वह एलाटमेंट करवाने का काम करता है तथा लोगो को वही बुलाकर फ्लैट भी दिखा देता था । प्रधानमंत्री योजना के तहत सस्ते रेट पर फ्लैट दिलवाने की बात करता था । सबसे ज्यादा मुंडेरा इलाके के गरीब तबके के लोग तथा महिलाएं इसका शिकार हुई है । लोगों ने फ्लैट मिलने के नाम पर अपने गहने, जेवर बेंचकर और कर्ज लेकर पैसे शशांक चंद को दे दिए है । जब कई माह बीतने के बाद भी लोगो को न तो रसीद दिया और न फ्लैट मिला तो उनको शशांक के कारनामों पर शक होने लगा और लोग पैसा वापस मांगने लगे। सशंक लोगों को आश्वासन देता था की बस कुछ दिन बाद उनको फ्लैट की चाभी मिल जायेगी । उसके इस फ्रॉड का शिकार तमाम गरीब और महिलाएं हुई है । मुंडेरा स्थित एक मिलन गारमेंट/ कपड़े की दुकान चलाने वाले मनोज कुमार के यहां इसका आना जाना होने के नाते वहा के कई लोग भी इसके जाल में फंस गए है ।

 

शशांक चंद्र के शौक आलीशान वाला हो गया था। फ्लाइट से बॉम्बे डिनर करने जाया करता था । जब उसके पास काली कमाई का पैसा आया तो उसने 16 मार्च 2023 में श्रुति जैसवाल सुपौत्री प्रदीप जयसवाल निवासी 411 मेऊर रोड,राजापुर प्रयागराज से आलीसान शादी भी कर ली है , शादी का कार्ड भी लोगों को बांटा था। पैसा वापस करने और फ्लैट देने का झांसा लोगो को देता रहा ।

कल दिनांक 7 सितम्बर को लोगों ने उसे मुंडेरा बाजार में पकड़ लिया और धूमनगंज पुलिस को सौंप दिया है । देर रात तक कई दर्जन लोग थाने पर जानकारी होने पर पहुंच गए और अपनी अपनी शिकायत करने लगे । शशांक का पूरा एक गैंग है और इसके जाल में प्रयागराज के अलावा कौशांबी व अन्य जिले के लोग भी शिकार हुए हैं। फिलहाल थाना प्रभारी धूमनगंज ने लोगों से तहरीर लेकर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की तैयारी मे जुट गई है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें