आखिर कब रुकेगी कोटेदार की तानाशाही और गुंडई ,ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा कर जांच कराने की उठाई मांग
गोराजू कोटेदार से तंग आकर ग्राम वाशियो ने दूसरे कोटेदार से लेना सुरु किया राशन ।
गाँव वालों का है आरोप – अंगूठा लगवाकर राशन कम देता है कोटेदार ,विरोध करने पर गुंडई पर उतारू होता है कोटेदार ।
कौशांबी । जिले में गोराजू गांव के कोटेदार की इतनी बड़ी दबंगई है कि अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाता है । ऐसा आरोप गोराजू गाँव वालों ने कोटेदार पर लगाया है । गांव वालों ने बताया कि उन्हें कोटेदार द्वारा गाली गलौज करके भगा दिया जाता है । अगर गोराजू कोटेदार की जांच हुई तो इसकी पोल खुलना तय है । गांव वालों का कहना है कि क्या ऐसे ही कोटेदार का खेल धड़ल्ले से चलता रहेगा , यह दबंग कोटेदार के खिलाफ गाँव वालों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जाँच कर कार्यवाही करने की अपील की है ।