उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की हुई बैठक, केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, मुख्य अतिथि मेरे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय एवं राजाराम मीणा
👉 उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज सिविल लाइन गवर्नमेंट प्रेस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कार्यालय मे की मीटिंग
👉 संघ के जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा और मंडल मंत्री सरोज मीणा, केंद्रीय सहायक मंत्री लइक अहमद, महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ,रूपम पांडे ने रखे अपने-अपने विचार ।
प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियों की बैठक प्रयागराज के सिविल लाइन मे यूपी गवर्नमेंट प्रेस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कार्यालय में संपन्न हुई । इस संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय एवम महामंत्री हेमन्त विस्कर्मा व राजाराम मीणा जोनल अध्यक्ष तथा मण्डल मंत्री सरोज मीना केंद्रीय सहायक मंत्री लाइक अहमद मौजूद रहे । इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ प्रयाग्राज के बैनर तले जुड़कर मजदूरों के अधिकार आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपने अपने विचार रखे ।
इस बैनर के तहत केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक की गई जिसमे रूपम पाण्डे तथा राजकुमार व अन्य कई नए कर्मचारियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और इस बैठक में तमाम मुद्दो पर भी चर्चा की गई । इस बैठक में विशेष तौर पर ट्रैकमैनों के उत्पीडन एवं टीआरडी के कर्मचारियों के प्रति हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई । अन्त में अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजाराम मीना ने कहा की हम सब मिलकर उच्च स्तर पर मिलकर निपटारा करने का संकल्प लेते हैं ।
उन्होंने कहा की हम सब एक परिवार के सदस्य की तरह है । एक दूसरे की समस्याओं को हम सब मिलाकर दूर करेगें रेल का बेहतर संचालन कर देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का कार्य करेगें। उन्होने कहा की उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ किसी तरह से अपने कर्मचारियो के साथ होने वाले अन्याय को बर्दास्त नही करेगा । संगठन को जोड़ने और बढाने ने के लिए नई रणनीत बनाई गई तथा लोगो की समस्याएं सुनकर उस पर चर्चा की गई । बाइट – हेमन्त विश्वकर्मा महामंत्री उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ झांसी