पूर्व विधायक संजय गुप्ता पर फिर लगा जमीन कब्जा करने का एक और आरोप, पांडे मऊ में आराजी नं0 505, 515 ,480 पर जबरन कब्जा करने का शिवपूजन विश्वकर्मा ने लगाया आरोप, डिप्टी सीएम ,मुख्यमंत्री योगी और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई शिकायत
3 दिन पहले असवा गांव के बनवारी लाल प्रजापति ने लगाया था विधायक पर जमीन कब्जा करने का आरोप और फिर लगा शिवपजन विश्वकर्मा की जमीन कब्जा करने का आरोप ।
आखिर किस तरह का है यह पूर्व विधायक, जन सेवक है या जन को लूटने वाला भूमाफिया ,आखिर कब चलेगा इस भूमाफिया पर योगी का बुलडोजर- कहां से आई 5 साल में सैकड़ो रजिस्ट्री और अरबों की संपत्ति ,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय..
कौशाम्बी । पूर्व विधायक संजय गुप्ता का फिर एक और नया कारनामा सामने आया है । पीड़ित पांडेमऊ गांव निवासी शिवपूजन विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संजय गुप्ता पूर्व विधायक उसकी जमीन आराजी नंबर 505 ,515 और 482 को कब्जा करना चाहता है । संजय गुप्ता खुद सरकारी जमीन आराजी नंबर 480, 501 कब्जा कर रखा है और पीड़ित पर अपने रसूख और प्रभाव और प्रभाव के दम पर फर्जी जीएस लैंड कब्जा करने का मुकदमा लिखवा दिया है । पीड़ित की जमीन ना पाने की दशा में उसने अपने गुर्गों से कई बार मारपीट करवाया है । पीड़ित जब संजय गुप्ता की बात नहीं माना तो हर हाल में उसे प्रताड़ित कर रहे हैं ।
संजय गुप्ता चक पांडे मऊ गांव में अपने रिद्धि सिद्धि स्कूल के पास बेशकीमती जमीन को जबरन कब्जा करना चाहता है, उसने कई बार उसके नाम जमीन को लेने का प्रयास कर चुका है । पूर्व विधायक अपने गुर्गों के द्वारा भी लगातार प्रयास कर रहा है । पीड़ित जब जमीन देने से इंकार कर दिया तो उसे फर्जी केस में फंसाने और मारपीट करवाने के मामले मे फर्जी मुकदमा लिखा कर जेल भेजने की भी धमकी दी है । पीड़ित की जब यहां सुनाई हुई नहीं थाना चौकी एसपी डीएम के यहां भी सुनाई नहीं हुई तो वह लखनऊ जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर एक प्रार्थना पत्र दिया तथा मुख्यमंत्री योगी के यहां भी पत्र दे दिया इतना ही नहीं पीड़ित शिवपूजन विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के यहां भी जाकर उनको हाथों में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित ने बताया कि वह लखनऊ में अधिकारियों के यहां चक्कर काटता फिर रहा है और संजय गुप्ता ने उसकी जमीन को जोतवा कर दो दिन पहले फिर लगवा लिया है । पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को पत्र देते हुए जानमाल की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है ।
बता दें कि संजय गुप्ता ने 5 से 7 साल के अंदर में अरबों की अवैध तरीके से काली कमाई करके बेनामी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति बनाई है । इसने सैकड़ों दलित, गरीब और कमजोर लोगों की जमीन को जबरन दबाव बनाकर अपने नाम या अपनी पत्नी और अपने भाई तथा अपने गुरुओ के नाम लिखवाया है । दर्जनो बीघा सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा कर रखा है जिसमे परसरा गांव में अ0 न0 117, चारागाह ,127 ,90 ,95 मे तालाब ,89 में हड़वारी 86 मे तथा तमाम ऊसर बंजर जमीन कबजा किया है। जिसकी मीडिया में खबर आने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । अब देखना है कि जिला प्रशासन पूर्व विधायक संजय गुप्ता के आय से अधिक और बेनामी संपत्ति तथा मानक विहीन चल रहे विद्यालयों की जांच करवा कर कार्रवाई करता है या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा यह एक बड़ा सवाल है ।