उद्योग व्यापार मंडल एवं जिला बंधु समिति के पदाधिकारियों ने की वाराणसी में निदेशक से मुलाकात ,महानगर की विद्युत समस्याओं से कराया अवगत, उनके द्वारा कुछ समस्याओं का हुआ समाधान
प्रयागराज । जिला / महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं जिला व्यापार बंधु समिति उत्तर प्रदेश शासन एवं अन्य माध्यम से संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के सार्थक प्रयास से बिजली विभाग से संबंधित तमाम समस्याओं को जनहित में ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्यों को चिन्हित कराके बैठक के माध्यम से प्रदान किया गया । जिस पर पूर्वांचल विद्युत वितरण के चीफ इंजीनियर को इन सभी विभिन्न कार्यों को शीघ्र कराए जाने का आदेश पारित हुआ ।
पत्र सं० 8547,मु०अ०(वि०) प्र०क्षे०/ बिजनेस प्लान 2022-23 को निदेशक (तकनीकी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लि० विद्युत भवन.D.L.W.वाराणसी को प्रेषित किया गया । जिसमें कुछ मामलों का निपटारा तत्काल प्रभाव से हुआ बाकी कार्यों का बजट के अभाव में रुके हुए कार्यों का विवरण करेलाबाग, कल्याणी देवी, रामबाग,खंडों का कुल 16, स्थानों को चिन्हित कराकर विवरण दिया गया है। जिसका बजट लगभग 2 करोड़ 10 लाख अनुमानित है, जिसे पास होने हेतु निदेशक ( तकनीकी ) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड० वाराणसी को भेजा गया है ,साथ ही जिला शहर के जर्जर विद्युत पोल को भी तत्काल बदलने के लिए भी निर्देशित किया गया है । संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया की जरूरत पड़ने पर पूर्वांचल वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी जाकर तकनीकी निदेशक से भी मुलाकात किया जाएगा ।