Mon. Apr 29th, 2024

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न,जनपद में रैक प्वांइट बनाये जाने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित करने के दिये निर्देश

👉 खनन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 24 ग्रामों में ग्राम चिल्लासाहबाजी के तर्ज पर सोलर लाइट लगाने के दिये निर्देश ।

👉 सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति की जॉच कराने के निर्देश ,सभी ब्लॉकों में शहीद स्मारक का निर्माण कराने के निर्देश

👉 नलकूपों के संचालन की स्थिति की जॉच कराने के निर्देश

कौशांबी। सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सांसद ने गत दिशा बैठक मे दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत गाइडलाइन का उल्लघन करते हुए स्वीकृत सड़कों का बिना शिलान्यास के ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की है ।  उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप के बैठक में न आने एवं पूर्व में पर्याप्त संख्या में नये नलकूपो की मॉग शासन से न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयांे में फाइवर इंटरनेट पहुॅचाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर बी0एस0एन0एल0 के अधिकारी के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की विस्तृत समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के तहत डी0पी0आर0 के अनुसार कार्य किया गया है या नहीं, इसकी मजिस्टेªट से ब्लॉकवार जॉच कराकर एक माह में आख्या उपलब्ध कराई जाय। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाया जायंेगा। उन्हांेने खनन अधिकारी से कहा कि खनन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद के 24 ग्रामों में ग्राम चिल्लासाहबाजी के तर्ज पर सोलर लाइट लगाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारी से कहा कि जनपद में रैक प्वांइट की आवश्यकता के दृष्टिगत रैक प्वाइंट बनाये जाने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जाय तथा इसकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाय।

सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को मनरेगा के अन्तर्गत विगत 03 माह मंे हुए भुगतान की जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि मनरेगा के सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय, जिससे श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक नगर पंचायतों में एक-एक हजार एवं नगर पालिकाओं मंे 02-02 हजार लाभार्थियांे को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित/सुदृढ़ीकरण कराये जा रहें सड़कों की जॉच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय।

सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति की जॉच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जल-जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि आगामी 17 सितम्बर को मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर जनपद के सभी ब्लॉकों में स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य दिया है कि 2025 तक भारत को टी0वी0 बीमारी मुक्त बनाना है, इस सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्हांेेने मिडेमील की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद मे अक्षय पात्र के माध्यम से मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाय।
सांसद ने जनपद के सभी ब्लॉकों में शहीद स्मारक का निर्माण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुॅच रहा है या नही,ं इसकी जॉच कराने के भी निर्देश दिये तथा जनपद के सभी नलकूपों के संचालन की स्थिति की जॉच एडीओ (पंचायत) से एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें