ट्रिपल आईटी झलवा इलाहाबाद में सिक्योरिटी गार्डों के साथ हो रहे हैं अन्याय, प्रत्येक सिक्योरिटी गार्डों से एजेंसी का सुपरवाइजर प्रतिमाह 1 हजार रूपया लेता है रिश्वत , सिकोरिटी एजेन्सी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी
👉 सैनिक सिक्योरिटी एजेंसी बनारस का सुपरवाइजर दीपू शर्मा कर रहा है कर्मचारियों से अवैध वसूली
👉 अब मांग रहा है सुपरवाइजर दीपू शर्मा रेनुवल के नाम पर 15 हजार । एजेन्सी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, 1999 से अब तक लगातार काम कर रहे हैं कर्मी ।
👉 लगभग 200 कर्मचारियों का नई सैनिक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा कर्मचारियो का किया जा रहा है शोषण एवं उत्पीड़न ।
प्रयागराज । जनपद में ट्रिपल आईटी झलवा इलाहाबाद में वर्तमान कर्मचारियों का सिक्योरिटी एजेंसी ने शोषण करना शुरू कर दिया है । बता दें कि हाल ही में नई सैनिक सिक्योरिटी एजेन्सी बनारस को वर्षों पहले टेंडर मिला है । यह टेंडर लेने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर दीपू शर्मा प्रत्येक सुरक्षाकर्मियों से ₹1000 प्रति माह कर्मचारियों से अभी तक वसूली करती थी लेकिन अब पंद्रह ₹15 हजार रुपया रिनुअल के नाम पर वसूल करना शुरू कर दिया है, जिससे सभी सुरक्षाकर्मी परेशान हैं । सुरक्षाकर्मी इनके गलत नीतियों और रिश्वतखोरी का विरोध करता है उसके खिलाफ सिक्योरिटी एजेंसी के लोग रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं और वही ट्रिपल आईटी प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है । यही कारण है कि सिक्योरिटी एजेंसी की मनमानी बढ़ गई है , और वर्षों स कार्य कर रहे पुराने कर्मचारियों का शोषण चरम पर है । लोगों ने बताया कि नई सैनिक सिक्योरिटी एजेंसी को रिश्वत न देने पर करचारियो को निकालकर नए लोगों को भर्ती कर लाखों रुपया वसूल करना चाह रही है । यही कारण है कि पुराने सिक्योरिटी कर्मियों को परेशान कर रही है ।
बता दें कि यह सुरक्षाकर्मी 1999 से जबसे ट्रिपल आईटी बनी है तब से कार्य कर रहे हैं । बीच में 2017 में एक दूसरी सिक्योरिटी को टेंडर मिला था, उसके बाद जब से इस सिक्योरिटी को टेंडर मिला है यह एजेन्सी कर्मचारियों का शोषण करना और वसूली करना शुरू कर दी है । जिससे कर्मचारी लोग परेशान है और सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं । रविवार को तमाम ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के सुरक्षा कर्मियों ने एकत्र होकर अपनी समस्या बताएं है । इस मामले में किसान यूनियन के क्षेत्रीय नेता हरिहर सिंह यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में यदि न्याय न हुवा तो आवाज बुलंद करके आंदोलन करने की बात कही है । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान देवघाट झलवा प्रयागराज जहां पर जो भी सुरक्षाकर्मी काम कर रहे हैं उन सुरक्षाकर्मियों से 15 हजार रिनुवल के नाम पर मांग की जा रही है जो सैनिक सिक्योरिटी सर्विस बनारस का भ्रस्टाचार है । इस मामले में ट्रिपल आईडी के रजिस्ट्रार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं । जिन लोगों ने इसका विरोध किया है सैनिक सिक्योरिटी के सुपरवाइजर दीपू शर्मा ने कई कर्मचारियों के खिलाफ धूमनगंज थाना की चौकी पीपल गांव में रिपोर्ट दर्ज करा दी है । लगभग 21 – 22 साल से ट्रिपल आईटी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है । यदि उनका शोषण नहीं रुका तो यह आवाज कई राजनीतिक संगठन के द्वारा भी उठाया जाएगा फिलहाल किसान यूनियन के चित्र नेता हरिहर सिंह ने या लड़ाई लड़ने के लिए आवाज बुलंद कर दी है ।
{ रिपोर्ट-अमरनाथ झा } मो0 – 8318977396