आखिर कहां है लोकतंत्र और कहां है चुनाव आयोग, संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां, सिराथू क्षेत्र में हजारो लोग और हजारों बाहरी वाहन है मौजूद, आखिर क्योंं- क्या जिला प्रशासन ने किया इनकी जांच- बड़ा सवाल
👉 विभिन्न होटलों ,गेस्ट हाउसों और ढाबें हैं गुलजार, डिप्टी सीएम के बाहरी ठहरे हुए हैं हजारों लोग आखिर क्यों…
👉 चुनाव प्रचार थम जाने बाद जिले में बाहरी लोगों का ठहरना, बाहरी गाड़ियों को जिले में मौजूद होना, जिला प्रशासन,चुनाव आयोग पर खड़ा किया सवालिया निशान
👉 यदि है बाहरी लोग मौजूद और प्राइवेट वाहन तो क्या जिला प्रशासन ने इन रुके हजारों लोगों से पूछताछ किया , बाहरी वाहनों की जांच किया, आखिर क्यों हैं यहां मौजूद ,क्या है कारण ।सिराथू विधानसभा में इनका होना और जिला प्रशासन द्वारा इनकी जांच ना होना ,यह एक बड़ा सवाल है ।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
====================
👉 जिले में रुके हैं हजारों बाहरी लोग ,आखिर क्यों… लोगों में बांटे जा रहे हैं दारू और पैसा ..
👉 कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनाव में गड़बड़ी कराने की रची जा रही साजिश ।
आखिर क्या कर रहा है चुनाव आयोग और उनके अधिकारी ।
👉 डिप्टी सीएम के यहां हजारों लोगों को लगा रहता है जमावड़ा । कई हजार वाहनों और लोगों का होना चुनाव आयोग पर खड़ा करता है सवालिया निशान ।
*क्या जिला प्रशासन को नहीं दिख रहा है कि गैर जनपदों की हजारों गाड़ियां और कई हजार लोग सिराथू विधानसभा में डिप्टी सीएम के यहां क्यों है मौजूद, जबकि चुनाव प्रचार गया है थम*
👉 25 और 26 की रात है कयामत की रात , वोट के ठेकेदारों और बस्तों में मोटी रकम बांटे जाने की हो रही चर्चा ।
👉 वहीं क्षेत्र के लोगों में बांटने जा रही पकड़ी गई है शराब की गाड़ी । शराब पिलाकर लोगों से वोट लेने की कोशिश ।
कौशांबी । सिराथू क्षेत्र में हजारों लोग ढाबों, गेस्ट हाउशो, होटलो, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस मे क्यों है मौजूद, क्यों यहां बाहरी हजारों वाहन है मौजूद, रहने का कारण है क्या- जिला प्रशासन ने क्यों नहीं छापे मारकर उनके मौजूद होने का पूछता है कारण । यह लोकतंत्र के पर्व में खलल डालने की साजिश तो नहीं, आखिर क्यों है यह लोग मौजूद जबकि चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है । वही सिराथू विधानसभा में शराब भरी गाड़ी का मिलना भी सवालिया निशान लगा रहे हैं ।
बता दें कि जिले की हॉट सीट सिराथू विधानसभा जहां पर भाजपा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं वहीं समाजवादी अपना दल कमेराबादी पार्टी से पल्लवी पटेल चुनावी मैदान में है । आज 25 फरवरी से चुनाव प्रचार थम गया है, फिर क्यों हजारों लोग सिराथू विधानसभा में है डटे हैं, यह मामला चर्चा का विषय बना है । आखिर क्या कर रहा है चुनाव आयोग एवं भारतीय संविधान ,लोकत्रांत और चुनाव आयोग । यदि देखा जाय तो नीतियों के मुताबिक चुनाव थम जाने के बाद किसी विधानसभा में बाहरी हजारों लोगों का रुकना एवं कई हजार बाहरी गाड़ियों का होना और इनसे पूूूछ तांंछ व इनकी जांच ना होना एक बड़ा सवाल है । यदि रुके हुए बाहरी लोग हैं तो आखिर क्यों ,क्यों नहीं हो रही है इनकी जांच, क्यों है बाहरी गाड़ियां इस विधानसभा में मौजूद, आखिर कारण क्या है, इस बात का प्रशासन के पास क्या है जवाब, यह एक बड़ा सवाल है ।
आखिर क्यों नहीं हो रही छापेमारी ,बाहरी लोगों की पूछताछ जो लोकतंत्र के चुनाव थम जाने के बाद बाहरी लोग विधानसभाओं में जमे हैं ,कहीं कोई इस पर्व में गड़बड़ी करने की साजिश तो नहीं, जिला प्रशासन के पास आखिर क्या है इसका जवाब । यह लोगों के जेहन में एक सवाल कौंंध रहा है । इतनी बड़ी संख्या में बाहरी वाहनों का और लोगों का होना डिप्टी सीएम की विधानसभा में उनके यहां हजारों लोगों का लगा जमावड़ा, इस बात का शक पैदा करता है कि कहीं न कहीं चुनाव में गड़बड़ी करने की बड़ी तैयारी हो रही है ।
आखिर क्या कर रहा है चुनाव आयोग और चुनाव आयोग के अधिकारी क्यों है मौन, कहीं इस गड़बड़ी में मौन सुकृति तो नहीं यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । आखिर क्यों नहीं जिले की पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी इन बाहर गैर जनपदों से आए हुए वाहनों की जांच क्यों नहीं कर रहा है । जो कई हजार लोग आकर सिराथू मे चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी शरणागत है और सिराथू विधानसभा में मौजूद हैं, जिला प्रशासन उन पर क्या कार्रवाई करेगा यह एक बड़ा सवाल है । आखिर अधिकारीगण इनकी पूछताछ और जांच क्यों नहीं कर रहें है । क्या लोकतंत्र के पवित्र इस पर्व में कहीं खलल डालने की साजिश तो नहीं, यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
अब देखना है कि अमरनाथ झा की खबर का असर होता है या फिर अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह इस जनपद की सिराथू विधानसभा में सब कुछ चलता रहेगा यह जांच का विषय है ।
अमरनाथ झा पत्रकार